Uncategorized
उत्तराखंड में कोरोना के आज 6 मरीज और बढ़े कुल संख्या पहुँची 16.पूरा पढ़िए कहाँ कहाँ हैं संक्रमित@हिलवार्ता
उत्तराखंड में पिछले 12 घण्टे के दौरान कोरोना के 6 मामले सामने आए है । जिससे राज्य में कोरोना के कुल 16 मामले हो गए है । बताया गया है कि आज सामने आए 6 लोग दिल्ली निजामुद्दीन से लौटे हुए लोग हैं । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अगर कोई कोरोना पोसिटिव अपनी बीमारी को छुपायेगा या उसकी जानकारी अगर कोई भी आश्रय देने वाला व्यक्ति छुपायेगा तो सरकार उसके खिलाफ तय कानून के अनुसार शख्त कार्यवाही करेगी ।बताते चलें कि आज 3 अप्रैल को राज्य में 6 नए मामले आने के बाद हड़कम्प है आज देहरादून से 5, ऊधम सिंह नगर से जमात में शामिल 1, व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है । यानी राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 16 हो गई है ।
कोरोना के कम केस होने की वजह सरकार ने 3 घण्टे के लाकडाउन को 6 घण्टे कर दिया था यहां तक कि 31 मार्च को अंतरराज्यीय परिवहन की पहले इजाजत दे दी गई केंद्र के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने अपनी घोषणा वापस ले ली । सरकार द्वारा दी गई ढील के बीच लोगों ने लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया इस बात को लेकर सोशल साइट्स पर अनेक लोगों ने चिंता जताई थी कि लोग समझ नही रहे हैं । अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से उत्तराखंड कोरोना मुक्त होने की ओर अग्रसर था ही कि अचानक आये मामलों ने सरकार और आम लोगों की मुश्किल बड़ा दी हैं । अब सवाल उठता है कि क्या सरकार लाकडाउन को बढ़ाएगी या इस पीरियड मे और शख्ती का आदेश देगी
हिलवार्ता न्यूज डेस्क