Connect with us

Uncategorized

जाने माने पत्रकार,कथाकार स्व.आनंदबल्लभ उप्रेती की सातवीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठि सम्पन्न.कल होगी शास्त्रीय होली बैठक पढ़ें@हिलवार्ता

हल्द्वानी । आज जाने माने पत्रकार लेखक एवं कथाकार स्व आनंदबल्लभ उप्रेती जी की सातवीं पुण्यतिथि पर हिमालय संगीत शोध संस्थान में दो दिवसीय गोष्ठि का आगाज हुआ । हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रथम दिवस विचार गोष्ठि ,मान सम्मान और पुस्तकों का विमोचन किया गया । कल अपराह्न होली गायन का कार्यक्रम है जिसमे संस्थान के छात्र छात्राओं सहित होल्यारों द्वारा पारंपरिक कुमाउनी शास्त्रीय होली का आयोजन होगा । आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा उन्नयन दर्जा धारी डॉ बी एस बिष्ट, अध्यक्ष पी सी बारकोटी रहे जबकि डॉ पंकज उप्रेती द्वारा लिखित पुस्तक विमोचन पूर्व समीक्षा प्रो.प्रयाग जोशी जी द्वारा की गई ।

संस्थान द्वारा पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में प्रो बी एस बिष्ट प्रो.बीएल साह (उच्च शिक्षा में योगदान हेतु ) पत्रकारिता और सामाजिक क्षेत्र में दीपक सती गणेश पांडे एवं ओपी पांडे। सामाजिक क्षेत्र एवं रंगकर्म में योगदान के लिए श्री बची सिंह बिष्ट( जनमैत्री ) श्री भूपेश पांगती ।शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जीजीआईसी नैनीताल की सुश्री सावित्री दुग्ताल को साल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में श्री योगेश मिश्रा सह.सू.नि. प्रो अतुल जोशी । डॉ रितेश शाह श्री नवीन वर्मा, श्री एन सी तिवारी, श्री हरीश पंत श्री जगमोहन रौतेला, श्री कृष्ण सिंह पंचाल, जगदीश चंद्र सती,रमेश परिहार,रोहित कुमार,तारा चंद्र कांडपाल,प्रो .जयश्री भंडारी, डॉ दिव्यानि भट्ट,डॉ पूनम रौतेला, डॉ सुनील पंत,इस्लाम हुसैन, मनोज कुमार,उमेश पांडे, नारायण सिंह बिष्ट,डॉ सुनील पंत,ललित मोहन जोशी,पंकज पांडे सहित कई साहित्य कला प्रेमी उपस्थित रहे । डॉ पंकज उप्रेती और धीरज उप्रेती ने आंगतुकों का आभार व्यक्त किया संचालन डॉ विपिन पांडे द्वारा किया गया ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags