Connect with us

सोशल मीडिया

हल्द्वानी:प्रसिद्ध बांसुरी वादक मुरली बाबा द्वारा स्थापित मंदिर का 44वां वार्षिकोत्सव संपन्न,खबर@हिलवार्ता

हल्द्वानी । रत्नकुंज स्थित राधाकृष्ण मंदिर का आज 44 वां वार्षिक उत्सव उत्साह के साथ मनाया गया । आज से 44 साल पहले राधा कृष्ण मन्दिर का निर्माण मुरली महाराज द्वारा किया गया । तब से लगातार वार्षिक उत्सव इस प्रांगण में मनाया जाता है ।

Murli mahraj

आज प्रातः पंडित हरि शास्त्री द्वारा हवन पूजन सम्पन्न कराया गया जिसमें मुरली महाराज, सुनंदा जोशी व्यापक जोशी चम्पा जोशी दिव्यदर्शन जोशी देवांशी जोशी सहित नंदकिशोर राठौर गिरीश अधिकारी सहित संगीत प्रेमी उपस्थित रहे ।

मुरली बाबा हल्द्वानी के प्रसिद्ध वासुरी वादक हैं ,हल्द्वानी में कई संगीत कार्यक्रमों की मेजबानी कर चुके हैं । 80 साल की उम्र तक बासुरी से उनका लगाव जारी है । शास्त्रीय कार्यक्रमो की अलख हल्द्वानी में प्रज्वलित करने का उन्हें श्रेय जाता है ।

मुरली बाबा की संगीत के प्रति आस्था और लगन की ही वजह उनके तीनो बच्चे संगीत के जानकार हैं । उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं उनके दो बेटे और बेटी संगीत के प्राध्यापक हैं ।

Caltural evening @ temple


सांयकालीन सत्र में व्यापक और दिव्यदर्शन जोशी ने सुंदरकांड की सुंदर प्रस्तुति दी । दिव्यदर्शन के साथ तबले में अभिषेक तिवारी ढोलक में गुंजन जोशी ने संगत की । कार्यक्रम में नगर के सैकड़ों गण मान्य व्यक्तियों ने शिरकत् की ।

मुरली बाबा के चाहने वालों ने आज परिसर में पहुच भागीदारी की,जिनमे नगर निगम के मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, व्यापार मंडल के गोविंद बगडवाल, ओपी पांडेय, नीरज प्रभात गर्ग,देवेंद्र पंत सहित हल्द्वानी के गणमान्य लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम में पाण्डे निवास रत्नकुंज के काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags