Connect with us

Uncategorized

Covid 19:विश्व मे अब 2 करोड़ का आंकड़ा पार,वैक्सीन पर अभी स्थिति साफ नहीं.हिलवार्ता

Covid 19 वायरस ने 2 करोड़ लोगों तक अपनी पहुच बना ली है जी हां आज विश्व के कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ पार कर गई है । अब तक कुल 7,34,020 लोग इसके शिकार हो चुके हैं ।अब तक लगभग 1 करोड़ 29 लाख 661 लोग रिकवर भी हुए हैं ।आज की तिथि में कोरोना के 63 लाख 91 हजार 505 एक्टिव मामले हैं । वैश्विक आंकड़ों में विगत एक सप्ताह में भारत मे एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं जबकि सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका और ब्राजील में संक्रमितों प्रतिदिन आने वाली संख्या कम हुई है ।

आज देश मे कुल 62064 मामले सामने आए अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 22 लाख 15 हजार 75 पहुच गया है कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 44,386 पहुच गया हालांकि भारत मे मृत्यु दर वैश्विक मृत्यु दर 5 प्रतिशत से कहीं कम है भारत मे यह 3 प्रतिशत के आसपास है । अभी तक देश मे 15,35 744 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं । भारत मे कुल एक्टिव केस 6 लाख 34 हजार,945 हैं । लेकिन हालिया बढ़ रहे आंकड़े चिंताजनक हैं । इधर कोरोना वैक्सीन को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है । रूस द्वारा विकसित वैक्सीन के 12 अगस्त को लांच होने और अक्टूबर तक उपलब्ध होने और ट्रायल में 100 प्रतिशत के दावे पर अभी संसय बना हुआ है इस बात को समझने के लिए W H O के हैड के बयान कि कोई भी वैक्सीन जादुई दवा की तरह काम नही करने वाली है इस बात को पुष्ट करता है कि वैक्सीन के दावे और सही समय पर उपयुक्त दवा या वैक्सीन आने में अभी समय लगेगा ।

उत्तराखंड में पिछले दिन कुल 230 नए मामले आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9632 पहुच गई है । राज्य में आज की तिथि में कुल 3334 एक्टिव केस हैं । इधर कल राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों को कुछ शर्तों के साथ होम आइसोलेशन की इजाजत देने की बात की है जिसकी गाइडलाइन अभी आनी बांकी है ।कुल मिलाकर देश और राज्य में कोविड केस की संख्या तेजी से बढ़ रही है. किसी तरह के वैक्सीन और दवा की अनुपलब्धता की स्थिति में पेंडमिक से बचने के उपायों पर ज्यादा फोकस रहने की जरूरत है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

Https://hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News

Follow Facebook Page

Tags