उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: गौला पुल पर आवागमन शुरू,पहले 24 घण्टे छोटे वाहन चलेंगे,बड़े वाहनों को अनुमति जल्दी मिलेगी, खबर@हिलवार्ता
हल्द्वानी । आज सत्रहवें दिन क्षतिग्रस्त गौला पुल हल्के वाहनों के लिए खोला गया है । जिलाधिकारी नैनीताल के अनुसार गौला पुल के 17,18 अक्टूबर को आई भारी बारिश के बाद हुए, क्षतिग्रस्त हिस्से को ठीक कर दिया गया है लिहाजा आज से गौला पुल को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है । 24 घण्टे बाद बड़े वाहनों की आवाजाही शुचारु होने की खबर है ।
गौला पुल हल्द्वानी को गौलापार चोरगलिया सितारगंज खटीमा को जोड़ता है इसकी लंबाई 364.76 मीटर है । वुड हिल कंपनी द्वारा बनाया गया गौला पुल बनने के बाद वर्ष 2008 में क्षतिग्रस्त हो गया था । जिसकी जांच में अलग अलग तथ्य प्रस्तुत किए गए । रुड़की से आए एक्सपर्ट इसे घटिया निर्माण कहा जबकि निर्माण कर्ता कंपनी के इंजीनियरों ने गौला में अवैध खनन को इसका जिम्मेदार बताया । 2008 से आज तक असल वजह नहीं पता चल सकी । इधर विगत 17,18 अक्टूबर कुमायूँ क्षेत्र में हुई भीषण बारिश में पुल का पश्चमी छोर एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से इसे 15 दिन के भीतर ख़ोलने का निर्देश दिया । जिसके बाद पुल की मरम्मत का कार्य जारी था शाम जिलाधिकारी ने बताया कि पुल हल्के वाहनों के लिए आज से खुल जायेगा ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क