Uncategorized
स्कूल में घटिया आइरन गोली खाने से चार दर्जन बच्चे बीमार
स्कूली बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने उम्मीद पर घटिया दवा लगा रही पलीता नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -ककोड़ गाजा के चार दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए हैं आनन फानन में सभी बच्चों को उच्च चिकित्सा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां बच्चों के स्वास्थ्य की गहन निगरानी की जा रही है ।
बताया जा रहा है कि स्कूलों में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आइरन की टेबलेट बच्चों को खिलाई गई , डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार जारी है स्थानीय प्रशासन बच्चों पर नजदीकी नजर रखे हुए है ।
ओखलकांडा भीमताल विधानसभा और स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा का गृह छेत्र है विधायक ने स्वयं मोर्चा संभाल रखा है ।
ज्ञात रहे कि पिचले काफी समय से इस तरह की घटनाएं उतराखण्ड में आम हो चली है इससे पहले भी कीड़े मारने की दवा के सेवन से दर्जनों बच्चे बीमार हुए है
लेकिन शासन प्रशासन दवा की घटिया खरीद और गुणवत्ता पर मौन है ।
आये दिन हो रही घटनाओं पर चिन्ता होना लाजमी है जरूरत है दवा की गुणवत्ता की जांच आवश्यक है जिससे कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो ।