Uncategorized
कुमायूं में आज से शास्त्रीय बैठकी होली और गायन के कार्यक्रम की शुरुवात
<– /wp:paragraph –>
Hillvarta. news desk
— wp:paragraph –>
उतराखण्ड में बंसत आते ही मौहल संगीतमय होने लगता है ग्रम्मीण शहरी सभी इलाकों में बैठकी होली की शुरुवात होने वाली है आज बसंत पंचमी से इसकी विधिवत शुरुवात हो जाती है यह होली तक अनवरत जारी रहेगी
हल्द्वानी में भी उत्सव की तैयारी जोरों पर है आज शहर में तीन संगीत साहित्य कला से जुड़े तीन कार्यक्रम है । जिसमे पीलीकोठी रोड में नरसिंह पैलेस में कई सामाजिक संगठन कुमाउनी के चार आंखर जिसमे सुप्रसिद्ध लेखक सुरेश पंत दिल्ली की किताब का विमोचन में दोपहर शामिल हो रहे हैं । जिसमे युवा गायक कमल जोशी , गणेश मर्तोलिया और डॉ पंकज तथा सर्वजीत नेअपनी प्रस्तुतियां दी।
दूसरा कार्यक्रम भी एक बजे से पीलीकोठी में शास्त्रीय गायन का है जिसमे कई प्रतिभागी प्रतिभाग किया श्री आनंद बिष्ट इस कार्यक्रम के आयोजक हैं जिसमे शास्त्रीय संगीत में निपुण डॉ रवि जोशी अपना गायन की प्रस्तुति दे रहे हैं
तीसरे प्रहर हिमालयन संगीत शोध संस्थान ने होली का कार्यक्रम रखा है आज से होली की विधिवत शुरुवात इसे माना जा सकता है ।
Hillvarta. news desk