Uncategorized
उतराखंड में स्वाइन फ्लू की दस्तक
इस बार भी उतराखंड में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है , देहरादून मैक्स अस्पताल में प्रदेश के एक इकसठ वर्षीय मरीज को फ्लू के लक्षण की पुष्टि हुई है .हालांकि मरीज की टेस्ट सेम्पल में पुष्टि से पहले ही मृत्यु हो गई है .बताया जा रहा है कि मरीज मधुमेह से भी पीढित होने की वजह भी कमजोर था जिससे इस बीमारी से जूझने की छमता बहुत कम रह जाती है . सूत्रों के अनुसार फ्लू के लक्षण के आधा दर्जन मरीज राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में एडमिट हैं . अभी सरकार की तरफ से कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं हुआ है .समय रहते आवश्यक कदम अगर उठाये जाय तो इससे निबटा जा सकता है .