सोशल मीडिया
एमबी कॉलेज मैदान में लगी मनोरंजन विकास प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क पर युवा व्यापार मंडल ने जताई नाराजगी.प्रवेश पार्किंग शुल्क कम करवाने जिलाधिकारी से मिलेंगे.पूरा पढ़िए@हिलवार्ता
हल्द्वानी एमबी कालेज मैदान में इस बार लगी विकास प्रदर्शनी के नाम पर खुलेआम लूट का आरोप लग रहा है.मनोरंजन प्रदर्शनी में पार्किंग और प्रवेश शुल्क पर लोगों ने नाराजगी जताई है पिछले वर्ष की तुलना में इस बार प्रवेश शुल्क दोगुना किया गया है वहीं छोटे वाहनों का पार्किंग शुल्क भी 25 रूपया किया गया है जो लोगों के गले नहीं उतर रहा है स्थानीय निवासी सुरेंद्र रौतेला ने कहा कि विकास प्रदर्शनी के नाम पर आम आदमी को लूटा जा रहा है प्रशासन को हस्तक्षेप कर इसका संज्ञान लेना चाहिए.
कुसुमखेड़ा निवासी बलवंत मेहरा ने बताया कि उनसे कार पार्किंग का किराया 90 रुपया लिया गया है मैदान की हालत खराब है कंकड़ पत्थर तक नही हटाये गए हैं जगह जगह पानी भरा है फिर भी अच्छी तादात में लोग पहुच रहे हैं आखिर हर साल लगने वाली इस प्रदर्शनी में कुछ झूले बच्चों को आकर्षित करते हैं माता पिता की मजबूरी है बच्चों को कहीं पार्क घुमाने ले भी जाएं तो कहां.मजबूरी में अभिवावक 15 रुपया प्रवेश 25 से 90 रुपया पार्किंग का देकर एक घंटा जबरदस्ती घूम बाहर आते इस बेलगाम बढ़ोतरी पर सवाल करते दिखे,जो भी है विकास के नाम की प्रदर्शनी में प्लास्टिक के सामन के अलावा ऐसा कुछ नहीं प्रदेश का विकास दिखे.
निशानेबाजी की दुकान सजाए असलम ने बताया कि छोटी दुकान का किराया 60 हजार रुपया देना है.यह सब बात लोगों के गले आखिर नही उतर रही.प्रवेश शुल्क और पार्किंग शुल्क के विरोध में युवा व्यापार मंडल के महामंत्री विनोद कांडपाल ने जिला मजिस्ट्रेट को मिलकर मनोरंजन प्रदर्शनी की ज्यादा शुल्क वसूली की शिकायत की बात की है उन्होंने बताया कि शनिवार 11 बजे जिलाधिकारी को इस बाबत अवगत कराया जा रहा है.विनोद कांडपाल ने कहा है कि प्रवेश शुल्क पांच रुपया किया जाना चाहिए ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
Hillvarta.com