Connect with us

सोशल मीडिया

Pithoragrah : यहां युवाओं ली प्रतिज्ञा कहा नशे से रहेंगे दूर,सामाजिक कार्यों में करेंगे हिस्सेदारी,चलाया वृहद सफाई अभियान कुन्तलों प्लास्टिक कचरा हटाया,खबर विस्तार से@हिलवार्ता

पिथौरागढ़ : जिला मुख्यालय स्थित वरदानी माता मंदिर और आस पास के दर्शनीय स्थलों पर आज रविवार बृहद सफाई अभियान चलाया गया । अभियान मेजर्स एजुकेशन फाउंडेशन, लक्ष्य फाउंडेशन, एन एस एस और नेहरू युवा केंद्र के बच्चों के सानिध्य में चला जिसमें शहर के गण्यमान्य लोगों ने भी शिरकत की ।

वरदानी माता मंदिर क्षेत्र में कई माह से फैला कूड़ा जिसमें अधिकांश प्लास्टिक कचरा था की सफाई की गई । इस संयुक्त सफाई अभियान में बड़ी मात्रा में कचरा कट्टों में भरकर टंचिंग ग्राउंड में फेंका गया । यहां जुटे पांच दर्जन से अधिक युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास भी किया । सााा ही युवाओं ने किसी भी तरह के नशे से दूर रहने के साथ साथ अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा की ओर करने की प्रतिज्ञा ली ।

अभियान में मेजर्स एजुकेशन फाउंडेशन के मेजर ललित सिंह, नेहरू युवा केंद्र के ध्रुव डोगरा, एनसीसी के मोहित बिष्ट, राजुल पनेरु, चन्दन जेठी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags