उत्तराखण्ड
Youth Hostel Associatiin of India ने भीमताल स्थित बिरला इंस्टिट्यूट में विभिन्न विधाओं के विजेता 13 बच्चों को पुरुस्कार बाटें, पूरी खबर @हिलवार्ता
भीमताल : भीमताल नैनीताल स्थित बिड़ला इंस्टिट्यूट आफ अप्लायड साइंसेज में आज यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आफ इंडिया ( YHAI) ने विभिन्न विधाओं के 13 बच्चों को सम्मानित किया । कार्यक्रम में उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को पुरुस्कार भी वितरित किये गए ।
भीमताल के बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज (BIAS) के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया (वाईएचआईए) की जिला नैनीताल के एक समारोह में ड्रॉइंग /पेंटिंग, फोटोग्राफी व नृत्य प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह में संस्था के बारे प्रो. गिरिजा पांडे द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी और विविध रचनात्मक कार्यों के बारे में चर्चा की गयी।
भीमताल के बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड साइंसेज के सभागार में आयोजित वाईएचए की बैठक में बीते फरवरी माह में प्रदेश भर के बच्चों की करायी गयी ऑनलाइन नृत्य प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागिओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण- पत्र बांटे गये।
इस मौके पर उत्साह टोली नौकुचियाताल के बच्चों ने सरस्वती वंदना सहित नृत्य के मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने वाईएचए के कार्यों की सराहना करते हुए, संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग करने की बात की। जबकि वाईएचए नैनीताल इकाई के अध्यक्ष प्रो. गिरिजा पाण्डेय ने पीपीटी के माध्यम से संस्था के विविध सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया और आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वाईएचए के जिला सचिव डा. एचएस बिष्ट ने सभी का आभार जताया और कहा कि यूथ हॉस्टल एसोसिएशन आगामी समय में बृहद रूप से जनहित के कार्यक्रम चलायेगा। कार्यक्रम में डा. आशुतोष भट्ट ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि न्यू मॉन्टैसरी स्कूल हल्द्वानी के निदेशक विरेन्द्र सिंह बिष्ट उत्साह टोली नकुचियाताल की संरक्षक श्रीमती नीलिमा माथुर थी। इनके अलावा वाईएचए के कुमुद जोशी, संजय तिवारी, राजेन्द्र सिंह क्वीरा, विनीत पंत, मधु पाण्डेय प्रतियोगिताओं के जज प्रसिद्ध छायाकार जयमित्र सिंह बिष्ट, चित्रकार व पूर्व प्रधानाचार्या बंदना जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क