Connect with us

सोशल मीडिया

Uttrakhand : विधानसभा चुनाव में जिस प्रतियाशी के पास युवा फ़ौज वही करेगा मौज. कारण इस Election रिपोर्ट में पढ़िये @हिलवार्ता

उत्तराखंड में वोटिंग में केवल पांच दिन बचे हैं राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं हालांकि प्रचार में जिस तरह की तेजी होनी चाहिए वह मौसम और पाबंदियों के चलते सुस्त है । राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 632 प्रतियाशी चुनाव मैदान में हैं । मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है।

पर्वतीय क्षेत्रों में दुबारा हिमपात ने चुनाव प्रचार में असर डाला है अगर मौसम की मार मतदान दिवस तक जारी रही तो राज्य में मौसम उम्रदराज  को घरों मे ही कैद न कर दे । ऐसा अगर हुआ तब प्रतियाशियों की किश्मत युवाओं के हाथ ही रहेगी । युवा किसी न किसी तरह मतदान स्थल तक जाएगा जरूर । युवाओं में भी वह युवा वोटर जो पहली बार मतदान करेंगे ।

आइये इसे समझने के लिए पहले राज्य में कुल वोटर्स के की संख्या के बारे में जान लें …

राज्य के कुल 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता हैं सभी की नजरें 14 फरवरी मतदान के प्रतिशत पर टिकी हैं । कि बदलते मौसम में कितने लोग मतदान के लिए बूथ तक पहुचते हैं ।

इस बार 165338 युवा वोटर्स जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । राज्य में कुल 81 लाख से अधिक मतदाताओं में 20 से 29 आयुवर्ग के 1751706 मतदाता, 30 से 39 आयुवर्ग के 2227383 मतदाता,40 से 49 आयुवर्ग के 1609206 मतदाता,50 से 59 आयुवर्ग के 1129596 जबकि 60 से 69 आयुवर्ग में 730030 मतदाता,70 से 79 में 400293 मतदाता जबकि 80 से अधिक उम्र के 158621 वोटर हैं ।

राज्य में कुल 11 हजार 647 बूथ बनाए गए हैं जिनमे से 2385 बूथों पर आयोग की कड़ी नजर है क्योंकि इनमें 1692 संवेदनशील जबकि 693 अतिसंवेदनशील हैं । आयोग के अनुसार सबसे अधिक अतिसंवेदनशील 293 मतदान स्थल उधमसिंहनगर में चिन्हित हैं लिहाजा इन बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी । जबकि 456 संवेदनशील मतदान स्थल देहरादून में चिन्हित हैं ।

अब देखना होगा कि राज्य में 14 फरवरी मतदान दिवस पर मौसम कस मिजाज क्या रहता है । हिलवार्ता की सभी जागरूक जनों से उम्मीद रहेगी कि कैसी भी परिस्थिति में अधिक से अधिक लोग मतदान करें और राज्य की बेहतरी के लिए अच्छे उम्मीदवार का चुनाव करें ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags