सोशल मीडिया
अलमोड़ा: धौलादेवी विकास खंड में ग्राम्या के कार्यों की शिकायत अब कुमायूँ कमिश्नर की चौखट पर, पूरा मामला जानिये @हिलवार्ता
एक माह पूर्व ग्राम्या के कार्यों की जांच कराने को लेकर एसडीएम भनोली को ज्ञापन देने के बाद भी जांच ठंडे बस्ते में होने की बात पर ग्रामीण नाराज हैं ग्राम्या द्वारा धौलादेवी ब्लॉक में हुए कार्यों में हुई अनियमितता की ग्रामीण जांच चाहते हैं शिकायत कर्ता चाहते हैं कि एक उच्चस्तरीय टीम अगर जांच करे तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.जागेश्वर निवासी रवि भट्ट और मोहन भट्ट सहित कई गांवों के लोगों का आरोप है कि अधिकतर गावों में ग्राम्या के बनाये गए टैंक, गौशाला,पॉलीहाउस, के लिए विभाग ने मैटीरियल अपने स्तर से उपलब्ध कराया है उपलब्ध कराए गए मैटीरियल की गुणवत्ता पर लोगों को संदेह है रवि कहते हैं कि उपलब्ध कराए गए मैटीरियल की खरीद का ब्यौरा विभाग से मांगा जाय, इसके अलावा निर्माण में मानकों की अनदेखी हुई है उसकी जांच भी एक्सपर्ट कमेटी से कराई जाए.
ग्रामीणों ने ग्राम्या के कार्यों की जांच कराए जाने हेतु कुमायूँ कमिश्नर नैनीताल को ज्ञापन भेजा है ग्रामीणों ने मांग की है कि जनहित में ग्राम्या के कार्यों की उच्चस्तरीय जांच की जाय,रवि भट्ट का कहना है कि स्थानीय प्रशासन की बेरुखी समझ से बाहर है अगर ग्रामीणों को लगता है कि कार्य मानकों के अनुसार नहीं हुए हैं तो प्रशासन को चाहिए कि ग्रामीणों की बातों का संज्ञान ले जांच करवा दी जाए, रवि कहते हैं उनको स्थानीय लोगों संग छात्रो का समर्थन मिल रहा है अगर आवश्यक लगा तो धरना प्रदर्शन से भी ग्रामीण पीछे नहीं हटेंगे.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com