Connect with us

उत्तराखण्ड

Uttrakhand : जब बर्फ से टर्फ बन गया रानीखेत का नरसिंह ग्राउंड,साथ देखिये नैनीताल का नजारा, लाइव vedio @ हिलवार्ता,

 

Uttrakhand : अभी अभी मैदानी इलाकों में बारिश रुक गई है लेकिन पर्वतीय जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश जारी है । रात में अगर बारिश यूं ही जारी रही तो बर्फबारी के नजारे देखने लायक होंगे ।

इधर बर्फबारी के वीडियो फ़ोटो शोसल मीडिया में खूब दिखाई दे रहे हैं । नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार प्रयाग पांडे और रानीखेत से संगीत अध्यापक संदीप गोरखा का यह वीडियो बहुत देखा जा रहा है । संदीप गोरखा ने पूरी बर्फबारी के नजारे की शानदार रिपोर्टिंग भी की है आइये एक नजर डालिए ..

 

Vedio credit संदीप गोरखा रानीखेत

इधर नैनीताल सहित जिले के रामगढ़ मोतियापाथर,धानाचूली,पंगुट भवाली में लगातार बर्फबारी जारी है । जबकि अलमोड़ा जिले के जागेश्वर,धौलादेवी, जैंती लमगड़ा, शहरफाटक, मोरनौला,कसारदेवी,में बागेश्वर जिले के ऊंचे इलाकों सहित भराड़ी,कमेड़ी देवी,पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट, बेरीनाग डीडीहाट,सहित उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन पर असर पड़ा है ।

 

Vedio credit प्रयाग पांडे नैनीताल

चंपावत ज़िले में देवीधुरा खेतीखान, लोहाघाट क्षेत्रों में खेतों में बर्फ की  सफेद चादर चादर बिछी हुई है । हालांकि कोविड के चलते पर्यटकों के आने की संभावनाएं कम हैं लेकिन लोकल पर्यटकों की नैनीताल रानीखेत मुक्तेश्वर अलमोड़ा की तरफ रुख होने की पूरी संभावना है ।

 

इधर नैनीताल में बारापत्थर चायनापीक स्नोव्यू बिड़ला स्कूल में लगभग तीन से चार इंच तक बर्फबारी होने का समाचार है । मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया है । मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले 24 घण्टे राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी रहेगी । नैनीताल जिला प्रशासन ने कल 4 फरवरी सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं ।

  • हिलवार्ता न्यूज डेस्क 
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags