Connect with us

उत्तराखण्ड

Uttrakhand Weather news: राज्य के पर्वतीय जिलों में लगातार बारिश और बर्फबारी से जनजीवन पर असर, प्रशासन ने सम्बंधित विभागों को किया अलर्ट ,खबर विस्तार @हिलवार्ता

Uttrakhand : राज्य में पिछले दिन से कई पर्वतीय जिलों सहित मैदानी इलाकों में हल्की बारिश जारी है । आज अपराह्न से नैनीताल सहित जिले के मुक्तेश्वर, रामगढ़ मोतियापाथर,धानाचूली,पंगुट भवाली में लगातार बर्फबारी जारी है ।

जबकि अलमोड़ा जिले के जागेश्वर,धौलादेवी, दन्या,जैंती लमगड़ा, शहरफाटक, मोरनौला,कसारदेवी,में बागेश्वर जिले के ऊंचे इलाकों सहित भराड़ी,कमेड़ी देवी,में लगातार बारिश जारी है ।

 

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट, बेरीनाग डीडीहाट,सहित उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन पर असर पड़ा है । चंपावत ज़िले में देवीधुरा खेतीखान, लोहाघाट क्षेत्रों से बर्फबारी की खबर है ।

लगातार हुई बारिश बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है । गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भी बारिश बर्फबारी की खबर है ।
इधर नैनीताल में बारापत्थर चयनापीक स्नोव्यू बिड़ला स्कूल में लगभग तीन से चार इंच तक बर्फबारी होने का समाचार है ।

मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया है । मौसम विभाग की चेतावनी है कि अगले 24 घण्टे राज्य के अधिकतर इलाकों में बारिश जारी रहेगी ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags