सोशल मीडिया
Uttrakhand: यूटोपियन सोसाइटी की पहल पर लगी पुष्प प्रदर्शनी, बसंत के स्वागत में और भी हुए कार्यक्रम,पढिये @हिलवार्ता
मॉडर्न यूटोपियन सोसाइटी खटीमा विगत कई वर्षों से सामाजिक सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से सीमान्त क्षेत्र में जनजागरण का कार्य कर रही है ।
इसी कड़ी में प्रतिवर्ष यहां बसंत के आगमन पर पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस बार रविवार को थारू इंटर कॉलेज में बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में काव्य पाठ एवमं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । जिसमे स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं व लोगो द्वारा लाए गए पुष्पों का प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शनी में डॉ लता जोशी, तारा बाल संस्थान के बाबा बिमलेश,खटीमा फाइबर्स, नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी, रमेश रावत,श्री केदार सिंह रौतेला, श्री रवि पांडेय, नक्षत्र पांडेय, चेतन भट्ट , रागिनी बिष्ट ने कार्यक्रम स्थल पर स्वयं के गमलों में सजे पुष्पों का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया ।
प्रदर्शनी में बसंत ऋतु के आगमन पर काव्यपाठ का भी आयोजन किया गया जिसमें एडवोकेट शहाना कुरैशी, श्रीमती तुलसी बिष्ट, बसंती सामंत, डॉ प्रशान्त जोशी, श्रीमती राधा तिवारी “राधे गोपाल”, श्री नक्षत्र पाण्डे, श्री रवि पांडेय “पपीहा”, आकांश प्रभाकर, श्री त्रिलोचन जोशी, श्रीमती दया भट्ट, बाबा बिमलेश डॉ चंद्रशेखर जोशी , डॉ लता जोशी ने प्रतिभाग किया ।
सोसाइटी के अध्यक्ष आयोजक डॉ सीएस जोशी ने बताया कि कोविड 19 की पाबंदियों के चलते सीमित लोगों को प्रतिभाग की अनुमति थी पूरे प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए आगंतुकों ने शानदार प्रस्तुति दी । सचिव पूरन बिष्ट द्वारा सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम में शिरकत करने और सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया गया ।कार्यक्रम का संचालन पंडित श्री बिपिन जोशी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन खटीमा फाइबर्स के एम डी डॉ आर सी रस्तोगी द्वारा सम्पन्न हुआ रस्तोगी ने यूटोपियन सोसायटी के प्रयासों की सराहना की ।
इस अवसर पर श्री रमेश रावत, श्री मोहन बिष्ट, श्री नरेन्द्र सिंह रौतेला, डॉ सुनील जोशी, श्री शरद सक्सेना, श्री प्रमोद सक्सेना, पंकज भट्ट, श्रुतिका,मंजू रावत आदि मौजूद रहे।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क