उत्तराखण्ड
Uttrakhand : पुष्कर सिंह धामी की बारहवें मुख्यमंत्री के रूप में ताजपोशी,आठ बनाए गए मंत्री,गढ़वाल से पांच कुमाऊँ से तीन को मिली जगह,जानिए कौन कौन हैं मंत्री @हिलवार्ता
देहरादून : आज राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने पद सम्हाल लिया । साथ ही राज्य में धामी केबिनेट के लिए आठ मंत्रियों के नाम की घोषणा हो गई ।
केबिनेट में गढ़वाल कुमाऊँ को बराबर प्रतिनिधित्व देने की कोशिश हुई है । गढ़वाल से जहां सतपाल महाराज,धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल,प्रेम चंद्र अग्रवाल और गणेश जोशी को जगह मिली है जबकि कुमाऊँ से सौरभ बहुगुणा,चंदन राम दास,और रेखा आर्य,को जगह मिली है ।
कुल मिलाकर केबिनेट में जातिगत समीकरणों को भी तरजीह दी गई दिखाई देती है । अगर जिले वार प्रतिनिधित्व की बात की जाए तो देहरादून जिले को 2 पौड़ी को 2 टिहरी को 1 उधमसिंह नगर को 1 बागेश्वर 1 और अल्मोड़ा जिले को 1 मंत्री मिला है जिन जिलों को कोई भी प्रतिनिधित्व मिला उनमें हरिद्वार,चमोली,उत्तरकाशी,चंपावत रुद्रप्रयाग,नैनीताल,और पिथौरागढ़ जिले शामिल हैं ।
सतपाल महाराज धन सिंह रावत रेखा आर्य,गणेश जोशी और सुबोध उनियाल जहां अपना मंत्री पद वापस पाने में सफल हुए हैं वहीं बंशीधर भगत, अरविंद पांडे, और बिशन सिंह चुफाल को इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क