Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड :( Assembly election counting) मतगणना की तैयारी पूरी, कुल 1682 टेबलों पर होगी 53 लाख से अधिक मतों की गिनती,13 जिलों के सभी मतगणना स्थलों की पूरी जानकारी@हिलवार्ता

उत्तराखंड चुनाव 2022 की मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है । राज्य चुनाव आयोग ने बताया है कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं मतगणना प्रातः 8 बजे से आयोग द्वारा निर्देशित स्थलों पर शुरू होगी ।
उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 में कुल वोटर्स 81,72,173 थे । जबकि मतदान में कुल 53,42,462 लोगों ने हिस्सा लिया । कल होने वाली मतगणना में उक्त संख्या सहित 107374 डाक मत की गणना की जाएगी ।

उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2022 में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 14 फरवरी को हुए मतदान में कुल 65.37 प्रतिशत मत पड़े ।

सर्विस मतदाताओं को ETPBS के जरिए मतदान के लिए कुल संख्या 94471, ऐसे ही निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों के लिए कुल 54996 , 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक दिव्यांग जनों एवम आवश्यक सेवा के अनुपस्थिति मतदाताओं के लिए 16858 डाक मतपत्र जारी किए गए थे ।

चुनाव आयोग उत्तराखंड ने आज जारी विवरण में बताया है कि 8 मार्च 2022 तक वापस प्राप्त डाक मतों में सर्विस मतदाताओं ETBPS से 42110 जबकि सुरक्षा कर्मियों सहित चुनाव ड्यूटी कर रहे कार्मिकों के 49264 और 80 आयुवर्ग के ऊपर सहित दिव्यांग जनों एवम आवश्यक सेवा श्रेणी के अनुपस्थिति मतदाताओं के 15940 मत प्राप्त हुए ।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कुल 166325 डाकमत जारी किए गए । जबकि 8 मार्च को वापस प्राप्त मतों की संख्या 107374 है ।
आइये एक नजर डालते हैं कि 13 जिलों में कहां कहां होनी है मतगणना

ओपी पांडेय @

एडिटर डेस्क हिलवार्ता न्यूज 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags