Connect with us

उत्तराखण्ड

Uttarakhand : राज्य में 15 मार्च 2020 मे आया कोविड 19 का पहला केस,दो साल में 7689 लोगों की हुई मौत.बागेश्वर सबसे कम देहरादून सर्वाधिक केस वाला जिला, चंपावत में सबसे कम हुई मौतें .खबर विस्तार से @हिलवार्ता

Covid 19 का पहला मामला उत्तराखंड में 15 मार्च 2022 यानी आज से दो साल पहले आया । इस दौरान कुल 7689 लोगों को इस संक्रमण के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।

राज्य स्थित शोसल डिपार्टमेंट फ़ॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन ने गत दो वर्षों में कोविड संक्रमण की रिपोर्ट जारी की है । जिसमें बताया गया है कि इन दो वर्षों में राज्य में सर्वाधिक केस 2 मई से 8 मई 2021 को आए इस बीच कुल 52369 केस दर्ज हुए जबकि राज्य में सबसे कम केस बागेश्वर जिले में 3698 जबकि सबसे कम मृत्यु दर चंपावत जिले की रही जहां इन दो सालों में केवल 54 लोगों की मौत हुई ।

राज्य भर में सबसे अधिक केस देहरादून जिले में आए जिनकी संख्या 145449 रही । राज्य में सबसे अधिक मौतें 16 मई से 22 मई 2021 के दौरान हुई इन 6 दिनों में राज्य ने कुल 1111 लोगों ने अपनी जान गवाई ।


राज्य में 15 मार्च 2020 से 14 मार्च 2022 तक कुल कोविड टेस्ट की संख्या 9805802 रही । कुल कोविड केस 436622 दर्ज हुए जबकि 419155 लोगों ने कोविड से जंग जीत ली । इस तरह राज्य में मृत्यु दर 1.76 प्रतिशत जबकि पॉसिविटी दर 4.45 प्रतिशत रही ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags