Connect with us

उत्तराखण्ड

Uttarakhand : पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले उमेश डोभाल पुरस्कारों की घोषणा हुई,शोसल,इलेक्ट्रॉनिक,और प्रिंट मीडिया लिए चयनित हुए चार नाम,खबर @हिलवार्ता

पौड़ी : वर्ष 2022 के लिए स्व उमेश डोभाल की स्मृति में दिए जाने वाले पत्रकारिता पुरस्कारों की घोषणा हो गई है । आगामी 14 और 15 मई 2022 को पौड़ी में चयनित पत्रकारों को यह सम्मान दिया जाएगा ।

वर्ष 2022 उमेश डोभाल पत्रकारिता सम्मान हेतु इस वर्ष रीजनल रिपोर्टर की संपादक गंगा असनोड़ा थपलियाल का चयन प्रिंट मीडिया में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाना है । जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में राहुल कोटियाल और  मनमीत रावत का चयन हुआ है । शोशल मीडिया में विशिष्ट योगदान हेतु वरिष्ठ पत्रकार शीशपाल गुसांईं को उमेश डोभाल पत्रकारिता पुरस्कार दिया जा रहा है ।

उमेश डोभाल सम्मान हेतु चयनित पत्रकार शीशपाल गुसाईं, मनमीत रावत, राहुल कोटियाल एवम गंगा असनोड़ा 

उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट के महासचिव आशीष नेगी ने बताया कि समारोह में लेखक आंदोलनकारी स्व त्रेपन सिंह चौहान को मरणोपरांत   उमेश डोभाल स्मृति सम्मान दिया जाना है जिसके लिए उक्त दिवसों पर त्रेपन सिंह चौहान के  परिजनों को यह सम्मान पत्र सौपा जाएगा। स्व राजेंद्र रावत राजू स्मृति सम्मान के लिए अनिल स्वामी को चयनित किया गया है अनिल स्वामी को यह सम्मान उनके द्वारा रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु दिया जा रहा है । स्व  गिरीश तिवारी गिर्दा स्मृति जनकवि सम्मान इस बार लेखक कवि सतीश धौलाखंडी को दिया जाना है ।

इस वर्ष उमेश डोभाल स्मृति  समारोह पौड़ी में होना निश्चित हुआ है जो दो दिन चलेगा । आयोजकों ने बताया कि  14 मई की सायं को शहर में सांस्कृति जलसा निकाला जाएगा और दिल्ली से बेला थियेटर कारवां के नाटय कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन किया जाएगा ।  जबकि 15 मई को नगरपालिका बारातघर में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा और इस दिन भी सायं को एक नाटक का मंचन किया जाना सुनिश्चित हुआ है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags