Connect with us

सोशल मीडिया

Uttarakhand : उच्च शिक्षा में लंबे समय से रिक्त सहायक निदेशक की हुई नियुक्ति.Dr Govind Pathak होंगे सहायक निदेशक उच्च शिक्षा, खबर @हिलवार्ता

हलद्वानी : लंबे समय से रिक्त पड़े सहायक निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर एमबीपीजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गोविंद पाठक की नियुक्ति हुई है । डॉ पाठक गत एक वर्ष से एमबीपीजी से उच्च शिक्षा निदेशालय से सम्बद्ध रहे हैं और सहायक निदेशक का कार्यभार सम्हाल रहे थे । शासन से आज डॉ गोविंद पाठक को उक्त पद पर स्थाई नियुक्ति दे दी है ।
अपर सचिव एमएम सेमवाल द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में डॉ गोविंद पाठक को इस पद पर तैनाती का आदेश जारी किया गया है ।

बताते चलें कि डॉ पाठक गत 17 वर्ष से विभिन्न महाविद्यालयों में बतौर अध्यापक रहे हैं 2005 लोकसेवा आयोग से चयनित होकर उन्होंने राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल (लैंसडौन) से अध्यापन शुरू किया राधेहरी राजकीय महाविद्यालय के बाद वह लंबे समय से एमबीपीजी में सेवारत रहे । डॉ पाठक का अपने एकेडमिक करियर में 30 अंर्तराष्ट्रीय स्तर के शोधपत्र 1 पेटेंट 20 पाठ्यपुस्तको की रचना में विशेष योगदान रहा है । डॉ गोविंद पाठक के नाम 2020 का बेस्ट टीचर अवार्ड प्रतिष्ठित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन लाइफ टाइम अवार्ड,यंग फेकल्टी अवार्ड टीचर आफ द ईयर 2021 है । हालिया वह उच्च शिक्षा विभाग करियर एडवांसमेंट योजना के सदस्य भी हैं ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags