उत्तराखण्ड
Uttarakhand : पांच राज्यों में मतगणना की उल्टी गिनती शुरू, दिल्ली से पहुचे नेता तलाश रहे सरकार बनने की संभावनाएं,कइयों ने देहरादून में डाला डेरा,पूरी खबर विस्तार से @हिलवार्ता
Uttarakhand सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है । मतगणना स्थलों तक ईवीएम पहुचाई जा चुकी हैं । खबर लिखे जाने के लगभग 28 घण्टे बाद मतगणना शुरू हो जाएगी ।
उत्तराखंड में प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता दिल्ली से देहरादून डेरा डाल चुके हैं । एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में किसी भी दल के लिए यह कहना मुश्किल है कि सरकार किसकी बन रही है । हालांकि भाजपा कांग्रेस दोनों अपनी अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं ।
स्थिति को देखते हुए दिल्ली से भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने में जुट गए हैं । भाजपा ने जहां कैलाश विजयवर्गीय और चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी को स्थानीय नेताओं से सामंजस्य बिठाने को भेज दिया है वहीं कांग्रेस ने दीपेंद्र हुड्डा और देवेंद्र यादव को यह जिम्मेदारी सौपी है ।
कांग्रेस की ओर से हरीश रावत प्रीतम सिंह प्रदीप टम्टा गणेश गोदियाल स्थिति पर नजर गड़ाए हैं वही भाजपा की ओर से मदन कौशिक, रमेश पोखरियाल निशंक ,पुष्कर सिंह धामी ,त्रिवेंद्र सिंह रावत ऐसा कर रहे हैं ।
मतगणना से पहले आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं कांग्रेस का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय को भाजपा ने इसलिए भेजा है कि वह हार की स्तिथि में विधायकों की खरीद फरोख्त कर सकें । हरीश रावत ने अपने खेमे को विजयवर्गीय से सचेत रहने को कहा है ।
इधर भाजपा का कहना है कि उसकी विजय निश्चित है इसलिए उसने आज सरकार बनने की स्थिति पर बैठक में चर्चा की है जिसमें धामी निशंक कौशिक प्रह्लाद जोशी सहित सुरेश भट्ट सहित कई नेता शामिल हुए ।
चंद घण्टे बाद यह साफ हो जाएगा कि उत्तराखंड की सत्ता में कौन काबिज होगा । देश की नजरें जहां पांचों राज्यों के परिणामों पर होंगी वही उत्तराखंड में इस बात को लेकर भी उत्सुकता रहेगी कि राज्य में हर पांच साल में सरकार बदलने का सिलसिला टूटता है कि जारी रहता है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क