सोशल मीडिया
उमेश डोभाल स्मृति समारोह हरिद्वार में, ट्रस्ट ने छाटें अलग अलग कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, आइये पढ़िए कौन होंगे सम्मानित@हिलवार्ता
29 वां उमेश डोभाल स्मृति समारोह 13 व14 जुलाई को गुरुकुलकांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में सम्पन्न होगा, उमेश डोभाल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष इस आयोजन में जनसरोकारों,जनसंघर्षों और पत्रकारिता के लिए समर्पित लोगों को सम्मानित किया जाता है,वर्ष 2019 के लिए चयनित व्यक्तियों की सूची जारी कर दी गई है.
संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं अमूल्य योगदान देने के लिए श्री नगर निवासी डॉ० डी० आर०पुरोहित को उमेश डोभाल स्मृति सम्मान,गंगोलीहाट निवासी श्री राजेन्द बिष्ट राजेन्द्र रावत जनसरोकार सम्मान,काव्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रचनात्मक कार्य करने के लिए गिरीश तिवारी गिर्दा जनगीत सम्मान रामनगर निवासी श्री शिरीष मौर्य को दिए जाने की घोषणा हुई है,पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रिंट मीडिया से पिथौरागढ़ के श्री मयंक जोशी,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से,देहरादून से रोबिन सिंह को चुना गया है.
सोशल मीडिया की ताकत को समझते हुए ट्रस्ट ने कुछ वर्ष पहले से सोशल मीडिया पुरूस्कार की भी घोषणा की थी इस बार यह सम्मान हल्द्वानी निवासी पत्रकार श्री चन्द्रशेखर जोशी को दिए जाने की घोषणा हुई है.
ट्रस्ट उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्र छात्राओं को भी सम्मानित करता है इस बार नीलम पाटनी और ब्रिज मोहन भगत को दिया जा रहा है.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com