Connect with us

सोशल मीडिया

Haldwani : उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य भर के प्राचार्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एमबीपीजी कालेज में शुरू, प्रशासनिक दक्षता सहित कई अन्य मुद्दों पर हो रही है चर्चा,पढ़े @हिलवार्ता

हलद्वानी : एमबीपीजी कालेज हलद्वानी में राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यो दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें अलग विषयों पर चलाये जाने वाले कार्यक्रमो पर विस्तृत व्याख्यान/ चर्चा होनी है । परिचर्चा कल भी जारी रहेगी ।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्राचार्यों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का विषय “ऑफिस मैनेजमेंट सेवा नियमावली सूचना का अधिकार एवं वित्तीय प्रबंधन” रखा गया है का आज सुभारम्भ हुआ । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक डॉ संदीप कुमार शर्मा बतौर सम्मानित अतिथि संयुक्त निदेशक एवम रूसा के नोडल अधिकारी डॉ एस उनियाल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस बनकोटी ने की ।

आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में नोडल अधिकारी सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ गोविंद पाठक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रखे जाने के बाद कार्यशाला प्रारंभ हुई । कार्यशाला के प्रथम दिवस तीन सत्र रखे गए जिसमें निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा उच्च शिक्षा में गुणवत्ता एवं उच्च शिक्षा में नवाचार को लेकर क्रियाशील रहने के लिए कहा गया । प्रथम तकनीकी सत्र में रूसा नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक डॉ एस उनियाल द्वारा रूस द्वारा महाविद्यालयों के विकास के प्रयासों पर चर्चा की गई जिसमें रूसा फेस वन तथा फेस टू परियोजना के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय में हो रहे निर्माण कार्यों से संबंधित समस्याओं को सुना गया साथ ही महाविद्यालयों में सघन शैक्षणिक विकास के विभिन्न आयामों हेतु बजट जुटाने तथा विभिन्न सरकारी संस्थाओं से ग्रांट रिसीव करने हेतु नए प्रपोजल बनाने एवं शासन को भेजने हेतु सभी प्राचार्य को मार्गदर्शित किया ।

द्वितीय तकनीकी सत्र में जिला ऑडिट ऑफीसर श्री तरुण पांडे द्वारा अधिप्राप्ति के नियमों तथा डीडीओ द्वारा विभिन्न खरीदारी हेतु अपनाए जाने वाले नियमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा प्राचार्य द्वारा ऑडिट से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया ।

तृतीय तकनीकी सत्र में सेवानिवृत्त जिला जज श्री आर डी पालीवाल द्वारा सेवा नियमावली एवं सरकारी आचरण नियमावली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही सेवा अधिकारों के दुरुपयोग करने पर किस प्रकार एक सरकारी सेवक पर कार्रवाई की जा सकती है इसके विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की ।

दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य के अस्सी महाविद्यालयों के प्राचार्यों सहित उपनिदेशक डॉ राजीव रतन तथा उप निदेशक आर एस भाकुनी एम बी पीजी के निवर्तमान प्राचार्य भूगोल विभाग अध्यक्ष डॉ बीआर पंत उपस्थित रहे । प्रो पंत ने आगन्तुक अतिथि प्राध्यापकों को एवं मुख्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया संचालन डॉ नवल किशोर लोहानी द्वारा किया गया ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags