उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ : सीमान्त क्षेत्र की तीन छात्राएं (Table tennis) नार्थ जोन के लिए चयनित, जबकि धारचूला की ऐश्वर्या ने (badminton) इंदौर में गोल्ड जीता,खबर @हिलवार्ता
पिथौरागढ़ : सीमांत जिले के मुनस्यारी क्षेत्र की तीन छात्राओं ने टेबल टेनिस विश्वविद्यालयी खिताब अपने नाम कर नार्थ जोन प्रतियोगिता में स्थान पक्का किया है । क्षेत्र पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने विजेताओं को बधाई देते हुए सरकार से सीमान्त क्षेत्र में खेल सुविधाओं को विकसित करने और खेल में आगे आ रहे बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की ।
अभी हाल ही पिथौरागढ़ निवासी ऐश्वर्या मेहता ने बैडमिंटन की स्टेट लेवल प्रतियोगिता जोकि मध्यप्रदेश में आयोजित हुई , में स्वर्ण पदक जीता है । अन्तर्राज्यीय प्रतियोगिता में ऐश्वर्या ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। ऐश्वर्या ने एकल और डबल्स में गोल्ड जीतकर पिथौरागढ़ सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है ।
मुनस्यारी से जिला पंचायत सदस्य मर्तोलिया ने बताया कि क्षेत्र में आज से 18 साल पहले आईआरएस नरेन्द्र सिंह जंगपांगी ने स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्द्येश्य से टेबल टेनिस के लिए आवश्यक खेल संसाधन जुटाए थे जिस कारण क्षेत्र के छात्र छात्राएं अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो रहे हैं । यहां वर्ष में तीन बार स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
इसी वजह एसएसजे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता में इशिता भंडारी, डांली कोरंगा, लवली ल्वांल ने अपने अपने वर्ग में खिताब जीता और इंटरयुनिवर्सिटी टूर्नामेंट नार्थ जोन के लिए क्वालीफाई किया । चयनित तीनो छात्राएं पीजी कालेज पिथौरागढ़ की स्टूडेंट हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क