उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : पुलिस ग्रेड पे आंदोलन के बाद कल सरकार द्वारा सुझाए फार्मूले के बाद भी नाराजगी की खबरें शोसल मीडिया में हो रही वायरल, पढ़िए मामला @हिलवार्ता
उत्तराखंड में 4600 रुपए ग्रेड पे को लेकर विगत एक साल से पुलिसकर्मियों के परिवार आंदोलन रत थे । कई दौर की बातचीत के बाद 7 जनवरी 2022 को सरकार द्वारा एक फार्मूला तय किया गया जिसके तहत 2001 में भर्ती हुए पुलिसकर्मियों को एकमुश्त 2 लाख रुपए देने की घोषणा हुई । इधर इस फॉर्मूले पर ज्ञात हुआ है कि अधिसंख्य पुलिसकर्मी नाखुश हैं जिसकी नाराजगी शोशल मीडिया में दिखाई दी है । इधर एक पत्र जिसकी पुष्टि नही हो पाई है शोशल मीडिया में वायरल हुआ है ।
Viral letter
उत्तराखंड : ग्रेड पे को लेकर चल रहे पुलिसकर्मियों के आंदोलन के बाद सरकार द्वारा कल 7 जनवरी को निर्गत आदेश संख्या 908(4)/xxxv-घो/2021 जिसमे राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों को 2 लाख रुपए एकमुश्त दिए जाने की घोषणा की है । सूत्रों के अनुसार इस फॉर्मूले से पुलिसकर्मियों ने नाराजगी व्यक्त की है । इधर शोशल मीडिया में इस फॉर्मूले की खिलाफत की जा रही है ।
शोशल मीडिया में यह वायरल पत्र थाना लमगड़ा अलमोड़ा से जारी होने की बात सामने आई है पत्र में याची ने लिखा है कि उसे लगता है कि जहां अन्य विभागों में कार्मिकों को ग्रेड पे देने की बात हुई है वहीं उसके साथ नाइंसाफी हुई है इसलिए उसे वीआरएस दे दिया जाए । ऐसा ही एक पत्र रुड़की का बताया जा रहा है । कल निर्गत फार्मूले के खिलाफ पुलिसकर्मी ने सरकार से नाराजगी व्यक्त करते हुए वीआरएस देने की मांग की है ।
और फॉर्मूले के तहत मिल रही धनराशि को पुलिस मुख्यालय को दान करने की घोषणा तक कर डाली है ।
पुलिस ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिवारों ने बिगत एक साल में कई चरणों मे धरना प्रदर्शन कर स्वयं के साथ नाइंसाफी होने की बात की है। लंबी वार्ता के बाद कल जारी हुए आदेश के बाद भी कोविड फ्रंट वर्कर्स की नाराजगी कायम है ।
इधर आज 2022 विधान सभा चुनावों के मद्दनेजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है । ऐसे में जब कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और चुनाव होने हैं । ऐसे समय मे पुलिसकर्मियों की नाराजगी का चुनाव और कोविड ड्यूटी पर असर पड़ सकता है । देखना होगा कि ग्रेड पे का मामला आगे और चलता है या इस पर विराम लगता है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क