Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील में डेढ़ साल से लगभग 5 हजार आबादी के लिए सरकार का एक आधार कार्ड सेंटर तक नही,जनप्रतिनिधि नाराज.पढ़े@हिलवार्ता

पिथौरागढ़,जिले की मुनस्यारी तहसील की 46520 की जनसंख्या है लेकिन यह जानकर आश्चर्य होने लाजिमी है कि इस क्षेत्र में बिगत डेढ़ वर्ष से आधार कार्ड बनाने का कोई सेंटर ही नहीं है.भारत सरकार और राज्य सरकार को इस बात की कोई चिंता नहीं है कि एक ओर आधार को अधिकांश योजनाओं से जोड़ा गया है तब कैसे सरकारों द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ इन इलाके के लोगों को मिल पा रहा होगा.
स्थानीय जनप्रतिनिधि जगत मर्तोलिया ने बताया कि विगत डेढ़ साल से सीमांत की जनता आधार कार्ड बनाने के लिए डेढ़ सौ किमी दूर पिथौरागढ़ जाने को मजबूर है,स्थानीय से लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को इस बावत कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है,आज से डेढ़ साल पहले सीएससी सेन्टरों से आधार कार्ड का काम छीन लिया गया लेकिन क्षेत्र में आधार कार्ड बनवाने को सेंटर नहीं खोला गया.आधार कार्ड बनाने के लिए पिथौरागढ़ तक की दूरी पूरी कर एक दिन में गांव वापस नहीं लौटा जा सकता, एक दिन पिथौरागढ़ रुकने आदि में ही लोगों की अच्छी खासी रकम लग जा रही है.
पूर्व जिलाधिकारी रविशंकर के मुनस्यारी के डांकघर में आधार कार्ड सेन्टर खोलने का आदेश देने का अनुपालन नही हुआ स्थानीय ग्रामीणों संग मर्तोलिया ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को ज्ञापन देकर जल्द आधार कार्ड सेंटर खोलने की मांग रखी और कहा कि भारतीय स्टेट बैंक बंगापानी,मदकोट,मुनस्यारी,नाचनी व ग्रामीण बैंक क्वीटी में भी सेन्टर खोलने की मांग की.उन्होंने कहा है कि यदि उनकी मांग पर 15 दिन के भीतर कोई कार्यवाही नहीं हुई स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ वह भूख हड़ताल करेंगे.


हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags