सोशल मीडिया
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में शिक्षकों ने संगठन बनाया, भूपेन सिंह अध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा महासचिव चुने गए,पूरी खबर @हिलवार्ता
हलद्वानी : उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ का गठन हो गया है । जिसमें अलग अलग पदों पर कुल 11 सदस्य कार्यकारिणी में रखे गए हैं ।
आज नवीन सभागार में आयोजित आम सभा मे सर्वसम्मति से श्री भूपेन सिंह को अध्यक्ष चुना गया है जबकि उपाध्यक्ष डॉ सुमित प्रसाद बनाए गए हैं महिला उपाध्यक्ष पद पर डॉ शालिनी चौधरी का चयन किया गया डॉ राजेन्द्र कैड़ा को महासचिव, डॉ द्विजेश उपाध्याय एवं डॉ शालिनी सिंह को संयुक्त सचिव, डॉ लता जोशी, डॉ राजेश मठपाल, डॉ तारिक को उपसचिव पर पर चयनित किया गया । जबकि डॉ वीरेन्द्र सिंह एवं नगेन्द्र गंगोला को कोषाध्यक्ष होंगे ।
नवीन शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से शिक्षक कर्मचारियों के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की और कहा कि संगठन सभी के हितों की रक्षा करते हुए विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास में शामिल होंगे । कार्यकारणी द्वारा संयुक्त बयान में कहा गया है कि शिक्षक संघ एकीकृत रूप से सभी शिक्षक वर्ग के हितों के प्रति कार्य करेगा । सभी शिक्षक एवं सभी कार्मिेक संयुक्त रूप से उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के सभी आयामों उन्नयन हेतु अपने प्रयास जारी रखेगें ।
ज्ञात रहे कि हाल ही विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों में गेट में ताला लगाने को लेकर हंगामा हुआ । बताया जा रहा है कि नवीन सभागार में 150 से अधिक कर्मचारी शिक्षक आज एकत्र हुए जहां संगठन को अंतिम रूप दिया गया ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क