Connect with us

स्वास्थ्य

टनकपुर (champawat ) : हरेला क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में पहुंचे सैकड़ों मरीज, 90 लोगों का मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन .खबर विस्तार से @हिलवार्ता

टनकपुर (चंपावत) में दो दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में पहुँचे सैकड़ों लोगों ने प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ टीडी रखोलिया से नेत्र सम्बन्धी रोगों पर निःशुल्क परामर्श लिया ।

यहां आयोजित शिविर में कुल 231 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया जबकि 90 लोगों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया । संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर के प्रभारी डॉ घनश्याम तिवारी और डॉ रखोलिया द्वारा शनिवार को इस दो दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया गया । जिसमें हरेला क्लब टनकपुर के पदाधिकारियों और सदस्यों का भरपूर सहयोग चिकित्सकीय टीम को मिला ।

शिविर में 231 नेत्र रोगियों की ओपीडी व 90 नेत्र रोगियों शल्य चिकित्सा से गुजरे मरीजों का विशेष ध्यान रखा गया शिविर में क्लब की महिला विंग द्वारा दोनों दिन जलपान,फल आदि का वितरण किया शिविर में खटीमा के नेत्र सर्जन डॉ0 डीएस नेगी,डॉ0 राजवीर सिंह,डॉ0 राजेश पाल,डॉ0 राजेश प्रसाद पुनेठा,भवाली के गणेश पंत,फार्मासिस्ट अनिल गडकोटी,सिस्टर सुनीता,रितु,मोहित गडकोटी,आर वर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

आयोजित शिविर् में हरेला क्लब के अध्यक्ष डीडी भट्ट,संरक्षक एडवोकेट धर्मेंद्र चंद,शकर गडकोटी,सचिव भुवन जोशी,अजय गुरुरानी,एमएन जोशी,हरेला महिला विंग अध्यक्ष सुमन वर्मा,संरक्षक विद्या जुक्रिया ,पार्वती खरख्वाल,पुष्पा यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया, आज समापन के अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा निशुल्क दवा और चश्मे का भी वितरण किया गया साथ ही आयोजकों ने डॉ रखोलिया सहित चिकित्सकीय टीम संयुक्त चिकित्सालय के प्रभारी डॉ तिवारी डॉ नेगी सहित सभी लोगों का आभार जताया ।
ज्ञात रहे कि हरेला क्लब टनकपुर का यह 15 वां निशुल्क चिकित्सा शिविर था ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

Tags