उत्तराखण्ड
Haldwani : सब इंस्पेक्टर ने डूबते हुए व्यक्ति को बचाया लेकिन खुद की जान गवाई.गौला बैराज काठगोदाम में हुआ हादसा खबर @हिलवार्ता
हलद्वानी : होली के समापन के साथ ही एक दुखद धटना सामने आई है यहां काठगोदाम में स्थित गौला बैराज में नहाते हुए एक व्यक्ति को बचाने कूदे सब इंस्पेक्टर की डूबने से मौत हो गई । सब इंस्पेक्टर की काठगोदाम चौकी इंचार्ज के रूप में तैनाती थी ।
मामला आज अपराह्न का है जहां एक व्यक्ति को बचाने के लिए कूदे अमरपाल खुद की जान की बाजी लगा डूबते व्यक्ति को बचा लिए लेकिन खुद भवँर में फस अपनी जान दे दी ।
नैनीताल पुलिस के अनुसार आज अपराह्न गौला बैराज में ड्यूटी पर जल पुलिस प्रताप गड़िया तैनात थे । 4. 45 बजे बैराज में ड्यूटी कर रहे जल पुलिस प्रताप गड़िया ने बताया कि काठगोदाम चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह काँस्टेबल संजय साहनी और प्रमोद कुमार मौके पर मुआयना करने आए जो बैराज के आसपास अनावश्यक घूम रहे लोगों को बाहर भेज रहे थे । इसी दौरान बागेश्वर निवासी 25 वर्षीय युवक दीपक कोरंगा पुत्र श्री कुँवर सिंह हाल निवासी शीशमहल बैराज में नहाते हुए डूबने लगा । डूबते दीपक की अपील पर जल पुलिसकर्मी प्रताप गड़िया ने कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया जिसके पीछे सब इंस्पेक्टर अमरपाल भी उसे बचाने बैराज में उतर गए । बताया जा रहा है कि दोनों ने किसी तरह दीपक को किनारे किया लेकिन खुद अमरपाल भवर की तरफ फस गए और बैराज के चैनल में डूब गए । आननफानन में बैराज का गेट खुलवाकर अमरपाल को बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा एसआई अमरपाल को मृत घोषित कर दिया गया ।
घटना की जानकारी साथी पुलिसकर्मियों द्वारा काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक को दी गई जिसके बाद जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे । बताया जा रहा है कि मृतक सब इंस्पेक्टर काशीपुर के रहने वाले थे ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क