सोशल मीडिया
दुःखद खबर : वरिष्ठ पत्रकार दीवान नगरकोटी का निधन,लंबे समय से बीमार चल रहे थे 62 वर्षीय नगरकोटी, कई समाचार पत्रों से जुड़े रहे.खबर@हिलवार्ता
अलमोड़ा : वरिष्ठ पत्रकार एक्टिविस्ट दीवान नगरकोटी का आज प्रातः गाजियाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया । वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे । पारिवारिक लोगों के अनुसार उन्हें केंसर था जिसका उपचार चल रहा था इधर एक पखवाड़े से उनके स्वास्थ्य में गिरावट के चलते उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया जहां आज प्रातः उन्होंने अंतिम सांस ली ।
नगरकोटी लंबे समय तक उत्तराखंड लोकवाहिनी से जुड़े रहे साथ ही सहारा हिंदुस्तान जैसे समाचार पत्रों में बतौर पत्रकार रहे । उन्होंने बाद में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में अपनी सेवाएं दी । नगरकोटी के निधन पर अलमोड़ा सहित प्रदेश भर के पत्रकारों ने दुख व्यक्त किया है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क