Connect with us

उत्तराखण्ड

Breaking: चमोली हादसे में सोलह की जान गई,अन्य झुलसे घायलों को बचाने की कोशिश जारी, हादसे का वीडियो आया सामने देखें @हिलवार्ता

प्रातः हुए चमोली हादसे में  सोलह लोग काल कल्वित हुए हैं दर्जन भर झुलसे हैं जिन्हे बचाने की कोशिश जारी है । मामले की जांच के आदेश हो गए हैं लेकिन घटना के लिए जिम्मेदारों के गिराबान तक जांच पहुंचे यह आवश्यक है ।

आज हुई इस ह्रदय विदारक घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर घटना की भयावहता देखी जा सकती है ।

सोशल मीडिया से प्राप्त वीडियो

चमोली मुख्य बाजार में अलकनंदा नदी के पास बने नमामि गंगे परियोजना में करंट फैलने के कारण 26 लोग विद्युत करंट की चपेट में आ गए । इस दुखद घटना में जान गवां चुके लोगों और घायलों की सूची चमोली पुलिस द्वारा जारी की है ।

मृतकों में 1- उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी पीपलकोटी कोतवाली चमोली

2- होमगार्ड मुकुंदी राम पुत्र श्यामदास निवासी हरमनी चमोली उम्र 55

3- होमगार्ड गोपाल पुत्र माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष

4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली गोपेश्वर चमोली।
5-सुमित पुत्र स्व0 चंद्र सिंह निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमनी चमोली उम्र 33 वर्ष
7- देवी लाल पुत्र असीम दास निवासी हरमनी उम्र 45 वर्ष
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हरमनी
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हरमनी उम्र 38 वर्ष
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाडुली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष
11- मनोज कुमार निवासी हरमनी चमोली उम्र 38 वर्ष
12- सुखदेव पुत्र ऐलमदास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 33 वर्ष
15- महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 48 वर्ष
16- गणेश पुत्र महेंद्र लाल निवासी हरमनी उम्र 27 वर्ष

घटना में घायल

1- महेश कुमार पुत्र रूपदास निवासी खौनुरी चमोली उम्र 32 वर्ष
2- नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास निवासी हरमनी – उम्र 35
3-आनंद पुत्र गम्मालाल, पाटुली गोपेश्वर उम्र 42
4- धीरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी चमोली उम्र 41
5- पवन राठौर पुत्र उदय सिंह निवासी चमोली
6- सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हरमनी चमोली उम्र 27
7- सन्दीप मेहरा पुत्र सुलोचन निवासी रूद्रप्रयाग उम्र 34
8- पी0आर0डी रामचन्द्र पुत्र पुष्कर लाल निवासी खैनुरी चमोली उम्र 48 वर्ष
9- सुशील खत्री पुत्र दौलत सिंह निवासी रांगतौली चमोली उम्र 27 वर्ष
10- जयदीप पुत्र हरीश निवासी हरमनी चमोली उम्र 20 वर्ष।

पुलिस के अनुसार कुछ घायलों को ऋषिकेश एम्स इमरजेंसी में तत्काल भेज दिया गया है । जहां उनका उपचार चल रहा है । इधर सूबे के मुख्यमंत्री धामी ने घटना पर गहरा दुख जताया है और मामले की जांच सहित उचित मुवावजा देने की बात की है ।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags