उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : 31 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, छोटी कक्षाएं अग्रिम आदेश तक ऑनलाइन ही संचालित होंगी, खबर @हिलवार्ता
उत्तराखंड शासन द्वारा शासकीय और अशासकीय एवं निजी स्कूल ख़ोले जाने को लेकर आदेश जारी हुआ है । मुख्य सचिव ने आज स्कूलों को खोले जाने के वावत 22 दिसम्बर के आदेश को संसोधित कर जारी करते हुए कहा है कि स्कूल 31 जनवरी से खुल जाएंगे । और आगे कहा है कि स्कूल ख़ोलने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा ।
आज जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी 31 जनवरी से राज्य में 10 th 11th और 12th के स्कूल फिजिकली संचालित किए जा सकते हैं । यह आदेश govt और non govt दोनों के लिए लागू होगा । साथ ही कहा गया है कि आंगनबाड़ सहित कक्षा 1 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों को अग्रिम आदेश तक ऑनलाइन ही पढ़ाने को कहा गया है ।
उत्तराखंड में बिगत 10 जनवरी को कुछ स्कूलों में छात्रों के संक्रमित हो जाने के बाद सरकार ने आगामी निर्णय तक स्कूल बंद किए जाने का फैसला किया था । 10 जनवरी को 1413 मामले सामने आए थे ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क