Connect with us

सोशल मीडिया

सार्थक प्रयास टीम का नैनीताल भ्रमण,दसवें स्थापना दिवस पर कार्यक्रमो के बाद विद्यार्थियों को पर्यटक स्थलों,की सैर कराई.पूरा समाचार @हिलवार्ता


सार्थक प्रयास के छात्र छात्राओं ने एक दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग के बाद नैनीताल स्थित राजभवन,नैना देवी टिफिन टॉप, सहित कई स्थानों का भ्रमण किया है.

सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्यरत संस्था सार्थक प्रयास ने अपना दसवां स्थापना दिवस हल्द्वानी रामलीला मैदान में मनाया जिसमे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी गई अभी हाल ही संस्था ने हल्द्वानी में नया पुस्तकालय शुरू किया है, जहां एक हजार पुस्तक रखी गई हैं रेलवे बाजार में चल रहे इस पुस्तकालय में आसपास के बच्चे आकर अपनी पसन्द की पुस्तकें पढ़ते हैं.

पिछले 10 साल में संसतः अलमोड़ा के चौखुटिया, वसुंधरा गाज़ियाबाद हल्द्वानी और केदारघाटी में इसी तरह के पुस्तकालय खोल चुकी है हलद्वानी में दसवां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें स्थानीय मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला,नेता प्रतिपक्ष सहित पूर्व कुलपति प्रो के सी जोशी, नवीन वर्मा, पत्रकार चारु तिवारी,केएमवीएन की अध्यक्ष रेणु अधिकारी, मनोज चंदोला,ओपी पांडेय, संस्था के अध्यक्ष उमेश पंत, पवन तिवारी, गिरीश पांडे,संजय वर्मा,हंसा अमोला,भास्कर सती,हल्द्वानी संस्था की संचालक विजया सिंह स्थापना दिवस के अवर पर संस्था के संयोजक उमेश चंद्र पंत, बी सी जोशी ,राजेन्द्र भट्ट, भुवन चंद्र, विक्रम सिंह,अतुल सिंह, हेमलता तिवारी, प्रेमबल्लभ जोशी, सुषमा पंत, प्रकाश पंत, चन्द्रकांत झा, हरीश शर्मा,दयाल पांडेय,डी एन भट्ट,गरिमा, मीनाक्षी पांडेय, मीना दुमका,ललिता वर्मा आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन हंसा अमोला और मनोज चंदोला ने संयुक्त रूप से किया। सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

चौखुटिया हल्द्वानी और वसुंधरा के बच्चों द्वारा नृत्य,और नाटकों जरिये दर्शकों बेहतरीन संदेश दिए,इस अवसर पर संस्था की वार्षिक स्मारिका ‘दृष्टि’ का लोकार्पण भी किया गया, चौखुटिया, वसुंधरा, गाजियाबाद और हल्द्वानी के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी,उल्लेखनीय है कि सार्थक प्रयास संस्था जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा और उनकी प्रतिभा को उभारने के लिये मंच देता है। मौजूदा समय में वसुंधरा, चौखुटिया, केदारघाघाटी में 145 बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करती है.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags