अंतरराष्ट्रीय
Sad news : यूक्रेन रूस वार के बीच भारतीयों के लिए आई दुखद खबर 21 वर्षीय छात्र की हुई मौत पूरी खबर @हिलवार्ता
यूक्रेन रूस युद्ध के बीच आज भारतीय छात्र की मौत हुई है । विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि गोलाबारी के बीच एक भारतीय छात्र जिसका नाम नवीन कुमार बताया जा रहा है छात्र कर्नाटक का निवासी है और उसकी मौत हो गई है ।
विगत कई दिनों से भारतीय छात्रों को लाने की कोशिशें की जा रही थी इधर आज इस वार का छठा दिन है । बताया जा रहा है कि आज रूस ने अपने मिलिट्री आक्रमण को और तेज कर दिया है ।
अभी भी 16 हजार के करीब भारतीय छात्र यूक्रेन में फसे हुए हैं । भारत की तरफ से शुरू हुई निकासी की कोशिशों के बीच इस घटना से अभिवावकों की चिंता बढ़ना लाजमी है ।
बताया जा रहा है घटना यूक्रेन के शहर खारकीव में हुई जहां 3 से 4 हजार भारतीय छात्रों के फसे होने की खबर आ रही है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क