उत्तराखण्ड
विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में मंथन, आइये जानते हैं क्या कहा एक्सपर्ट्स ने @हिलवार्ता
हल्द्वानी 4 जून 2019 एमबीपीजी कॉलेज सभागार में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के एक दिन पहले भूगोल विभाग एमबीपीजी और उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान केंद के सहयोग से गोष्ठी का आयोजन हुआ इसे पंत स्मारक जयंती वार्ता नाम दिया गया था,कार्यक्रम में पद्म श्री पुष्पेश पंत द्वारा प्रमुख नोट स्पीच दिया गया अपने संबोधन में प्रो.पंत ने जल संसाधनों के साथ प्राकृतिक संसाधनों के संवर्धन एवम प्रबंधन सहित बदलती जलवायु परिवर्तन पर विस्तृत चर्चा की,उन्होंने सामुदायिक भागीदारी और अलगाव पर भी प्रकाश डाला,साथ ही लैंड स्लाइड जैसी प्राकृतिक आपदाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया.
कार्यक्रम में “मैती फाउंडेशन” के श्री कल्याण सिंह रावत ने अपने अनुभवों को साझा किया श्री रावत को प्रोफेसर पुष्पेश पंत द्वारा शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया, प्रोफेसर पुष्पेश पंत ने घोषणा की कि श्री कल्याण सिंह रावत को नई दिल्ली में फाउंडेशन द्वारा दधीचि पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसमें 25000 का नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह दिया जाता है .
यूएसईआरसी के निदेशक प्रो.दुर्गेश पंत ने गौला नदी में पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशीलता सहित पर्यावरण स्वयंसेवकों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया श्री पंत ने कम लागत पर जल परीक्षण की अपनी तकनीक भी साझा की, साथ ही जल संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाए जाने की बात कही.
.आयोजक एमबीपीजी भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ बी.आर.पंत एवम प्राचार्य डॉ मीरा पांडे ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया,भूगोल विभाग में एसोसिएट प्रो. एस एन सिद्ध का कार्यक्रम सम्पन्न कराने में विशेष योगदान रहा स्थल पर डॉ प्रभा पंत,डॉ संतोष मिश्रा,डॉ एपी सिंह,डॉ एमपी सिंह,डॉ सीएस नेगी,डॉ विमला सिंह,डॉ पुष्पा पंत,डॉ ममता मिश्रा,डॉ टीसी पांडे,डॉ नवल लोहानी,डॉ अमित सचदेवा,डॉ टीबी सिंह,डॉ जयश्री भंडारी और डॉ आरएस राणा (यूएसईआरसी) सहित शहर के प्रमुख लोग मौजूद थे.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com