Connect with us

उत्तराखण्ड

पीएम की Almora रैली: मोदी की अलमोड़ा रैली सम्पन्न, किन मुद्दों पर रहा जोर क्या छूटा यह भी,पढ़िए खबर @हिलवार्ता

Almora : मोदी की अलमोड़ा रैली में काफी भीड़ जुटी । ज़िले की छह विधानसभा सीटों के उम्मीदवार कार्यकर्ता मोदी को सुनने अलमोड़ा पहुँचे । चिर परिचित अंदाज में मोदी ने फिर जनता से सीधे इंटरेक्ट करने की कोशिश की । लेकिन बेरोजगारी पलायन महगाई सहित स्थानीय मुद्दों को सिरे से दरकिनार कर गए । मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड के लोग जानते हैं कि भाजपा ही इस दशक को उत्तराखंड का दशक बना सकती है। और कहा कि इस बार भी राज्य में डबल इंजन की सरकार आना जरूरी है। पीएम ने आगे कहा कि पिछले पांच सालों में डबल इंजन की सरकार जनता की सेवा में लगी रही किसी के साथ कोई भेदभाव नही किया ।

मोदी ने कहा हमारी कि सरकार सबका साथ सबका विकास संकल्प लेकर चल रही है। उन्होंने मूल मुद्दों को दरकिनार कर एक बार फिर विपक्ष पर तीखे प्रहार किए कहा कि हमारे विरोधियों की भाषा क्या है। उनकी परंपरा है कि सब में डालो फूट मिलकर करो लूट करो ।

इसके बाद मोदी ने अपने संबोधन में टीकाकरण का जिक्र किया कहा कि 100 प्रतिशत पहली डोज में उत्तराखंड भी शामिल है । कहा कि दुनिया में भारत ने सबसे बड़ा वेक्सिननेशन प्रोग्राम चलाया । मोदी ने आगे कहा कि विरोधी कुमायूँ गढ़वाल में लड़ाई कराने की कोशिश करते हैं । ताकि दोनों जगह लूट सकें । मोदी ने भाजपा के पक्ष में मतदान कर सरकार बनाने का दावा किया कहा कि यहां पहुची भीड़ इस बात का संकेत दे रही है ।

उन्होंने कहा कि विरोधियों ने हमेशा कुमाऊं और गढ़वाल की लड़ाई कराने की कोशिश की, ताकि ये दोनों जगह को लूट सकें। जबकि डबल इंडन की सरकार ने दोनों जगह के लिए डबल काम करने की कोशिश की है। उत्तराखंड के लोग ये बात जानते हैं कि, भाजपा सरकार ही इस दशक को उत्तराखंड का उज्ज्वल दशक बना सकती है। इसलिए, एक बार फिर डबल इंजन की सरकार, उत्तराखंड में आना तय है।

कुल मिलाकर राज्य सरकार के कार्यों और केंद्र संचालित कार्यो की ही बातें मोदी के संबोधन में मुख्यतया रही । छह उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं में मोदी की रैली का आम कार्यकर्ताओं पर  इस रैली का क्या असर होता है यह 14 फरवरी मतदान और 10 मार्च परिणाम से साफ हो जाएगा ।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags