उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ : 11 माह पहले सेना भर्ती के लिए मेडिकल फिजिकल पास कर चुके युवा लिखित परीक्षा न होने से परेशान, पूर्व सैनिक संगठन से मिले कहा प्लीज हेल्प, खबर@हिलवार्ता
आज से ठीक इग्यारह महीने पहले सेना की भर्ती हेतु पिथौरागढ़ जिले के सैकड़ों अभ्यर्थियों का मेडिकल फिजिकल टेस्ट हुआ, जिसमें पास होने के वावजूद लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होने से युवा परेशान हैं । साल निकलने को है लेकिन बार बार आग्रह के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है ।
मायूस लिखित परीक्षा के इंतजार में बैठे युवा आज पूर्व सैनिक संगठन से मिले और सहयोग की अपील की । युवाओं ने संगठन को एक पत्र भी सौपा जिसमे युवाओं ने सरकार से पूछा है कि आखिर जब अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कोविड काल मे हो सकता है तो सेना के लिए लिखित परीक्षा करने में क्या अड़चन है । साथ ही युवाओं ने पूछा है कि क्या अब उन्हें दुबारा मेडिकल फिजिकल के लिए दुबारा तैयार होना पड़ेगा । उन्होंने युवाओं/ बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है ।
पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर ललित सिंह ने युवाओं की दिक्कतों के बारे में बताया कि संगठन इस मामले में सीएम और राज्यपाल को मिल चुका है वावजूद युवाओं की मांग की अनदेखी की जा रही है । उन्होंएँ आज फिर से संगठन की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है जिसमे बिगत वर्ष फरवरी मार्च में सेना में भर्ती हेतु मेडिकल फिजिकल कराने के वावजूद परीक्षा आयोजित न होने पर चिंता व्यक्त की गई है ।
संगठन की ओर से ज्ञापित पत्र में कहा है कि लम्बे समय से पत्राचार और ज्ञापन देने के वावजूद भर्ती परीक्षा नहीं होने से अभ्यर्थियों को भविष्य को लेकर चिंता है । लंबे समय तक परीक्षा न होने से युवाओं में मायूसी है । इसलिए अविलम्ब इस परीक्षा को कराया जाना चाहिए ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क