सोशल मीडिया
दुखद खबर: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का दिल्ली में निधन, 67 वर्षीय पत्रकार ने आज शाम एक निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस,खबर @हिलवार्ता
दुखद खबर : हिंदी पत्रकारिता के जाने माने पत्रकार विनोद दुआ के निधन की खबर है । विनोद दुआ लंबे समय तक दूरदर्शन से जुड़े रहे उन्होंने टीवी पत्रकारिता में दूरदर्शन के बाद एनडीटीवी में कार्य किया ।
विगत दो सप्ताह उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन के बाद गुड़गांव स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट जारी थी ।
आज अपराह्न एक बार उनकी तबियत में गिरावट की खबर थी । एक सप्ताह पहले उनके निधन की खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई जिसके बाद उनकी बेटी ने बताया कि दुआ आईसीयू में हैं और जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं । जिंदगी की जंग लड़ रहे दुआ की शाम खबर आई कि वह आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए ।
पत्रकारिता जगत के जाने माने नाम विनोद दुआ 67 वर्ष के थे हाल ही जून 2021 में उनकी पत्नी पद्मावती चिन्ना की भी कोविड संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई थी । ज्ञात रहे कि विनोद दुआ भी कोविड संक्रमण का शिकार हुए थे लेकिन वह ठीक हो गए थे लेकिन कोविड संक्रमण के बाद उनकी सेहत खराब रहने लगी थी । इधर उन्हें दुबारा भर्ती करने के बाद आज आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया ।
विनोद दुआ को 1996 में गोयनका अवार्ड 2008 में पद्मश्री से सम्मान से नवाजा गया । जबकि वर्ष 2017 में रेड इंक अवार्ड से नवाजा गया । विनोद दुआ ने दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण की । 11 मार्च 1954 को दिल्ली में जन्मे विनोद दुआ ने एनडीटीवी और दूरदर्शन के लिए खाना खजाना जैसे बेहतरीन प्रोग्राम दिए । हालिया वह देश के प्रसिद्ध ऑनलाइन न्यूज पोर्टल द वायर से जुड़े थे ।
उनके निधन पर देश भर मे पत्रकारों ने शोक जताया है । हिलवार्ता की तरफ से स्व दुआ को भावभीनी श्रद्धांजलि ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट