Connect with us

उत्तराखण्ड

विशेष खबर : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ( NOPRUF) की जनजागरूकता रैली हल्द्वानी पहुँची,13 जिलों में करेगी जनसंपर्क,खबर @हिलवार्ता

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ( NOPRUF) की राज्य भर में शुरू हो चुकी यात्रा 29 मई 2022 को देहरादून से प्रारम्भ होकर हरिद्वार जसपुर काशीपुर  होते हुए आज हलद्वानी पहुची, यहां संछिप्त वार्ता के दौरान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा ने हिलवार्ता को बताया कि 29 मई को देहरादून में प्रेसवार्ता के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व एवं राज्य के कर्मचारी संगठनों के नेतृत्व द्वारा यात्री दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया ।

दस दिनों तक चलने वाली यह यात्रा राज्य के सभी जनपदों से गुजरेगी और पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए जनसमर्थन जुटायेगी । बहुगुणा ने कहा कि यात्रा के दौरान हस्ताक्षर /जनसंपर्क अभियान कर पुरानी पेंशन योजना बहाली के समर्थन में राज्य के लगभग दस हजार जनप्रतिनिधियों/समाजसेवियों /पत्रकारों /वकीलों /कार्मिकों /शिक्षकों आदि के हस्ताक्षर लिए जायेंगे । और उनके हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राज्यपाल /मुख्यमंत्री /नेता प्रतिपक्ष /सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष सहित देश के प्रधानमंत्री को सौपा जाना है ।

यात्रा कार्यक्रम बताते हुए बहुगुणा ने कहा कि सभी 13 जिलों से यात्रा गुजरेगी । कुल 2100 किमी के लगभग की दूरी तय कर वापस देहरादून लौटेगी । जहां एक मांग पत्र राज्य सरकार और राज्यपाल को सौपा जाएगा ।

यात्री दल में पौड़ी से श्री सुबोध नेगी , श्री कमलेश मिश्र , श्री पंकज ध्यानी , पूर्व सैनिक श्री राजेश कुकरेती , श्री अजय नेगी , श्री सतीश बलूनी , हरिद्वार से मुकेश वशिष्ठ टिहरी गढ़वाल से श्री दाताराम भट्ट , श्री ब्रिजेश पंवार , उधम सिंह नगर से योगेश घिल्डियाल , अल्मोड़ा से श्री रविशंकर गुसाईं , चम्पावत से श्री कीर्ति गहतोड़ी , रुद्रप्रयाग से श्री अंकित रौथाण ,श्री रणवीर सिन्धवाल और मैं शामिल हैं हलद्वानी पहुचने पर दल का शिक्षक नेता गोकुल मर्तोलिया और साथियों ने स्वागत किया । ज्ञात रहे कि यात्रा  का 7 जून को देहरादून में समापन होगा ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags