सोशल मीडिया
जरूरी खबर : कोविड के मामले बढ़े, यहां मास्क जरूरी हुआ बिना मास्क लगेगा जुर्माना,सतर्कता बरतने की अपील,खबर @हिलवार्ता
देहरादून : 2022 आते आते लग रहा था कि कोविड से अब निजात मिल चुकी है लेकिन ऐसा नहीं है देश भर में पिछले एक पखवाड़े से कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है ।
इधर राज्य की राजधानी देहरादून में विगत तीन दिन में कोविड के मामले बढ़ने के बाद प्रसाशन सतर्क हो गया है । राजधानी में अब बिना मास्क बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी । देहरादून के जिलाधिकारी ने आज दुबारा कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की है ।
ज्ञात विगत दिवस सूबे के काबीना मंत्री सौरभ बहुगुणा सहित कुछ स्कूली बच्चों के संक्रमित होने के बाद यह निर्णय लिया गया है । जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने आज अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी कर कहा कि शहर में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर 500 रुपया अर्थदंड वसूला जाएगा । राज्य में बीते दिन 16 मामले सामने आए जबकि राज्य में कोविड के कुल 53 एक्टिव मरीज मौजूद हैं ।
ज्ञात रहे कि एक माह पूर्व ही राज्य में कोविड के घटते मामलों को देखते हुए कोविड की सभी तरह की पाबंदियों पर रोक हटा ली थी । देश में पिछले एक पखवाड़े से कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए राज्यों को सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है । आशंका बनी हुई है कि कुछ राज्यों में मामलों को देखते हुए दुबारा पाबंदी शुरू की जा सकती है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क