Connect with us

उत्तराखण्ड

Breaking News : नैनीताल हाईकोर्ट में राजीव नवोदय विद्यालय बन्द करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई ,मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई तय,खबर@हिलवार्ता

Nainital : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुमाऊँ और गढ़वाल में 2014 में तत्कालीन सरकार द्वारा गरीब और मेधावी छात्रों के लिए संचालित राजीव नवोदय विद्यालयों को बंद करने और इसमे अध्ययनरत छात्रों को बिना किसी नीति के अटल उत्कृष्ट विधालयों में स्थानांतरित किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की।

मामले के अनुसार बेतालघाट निवासी सुरेन्द्र कुमार ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि तत्कालीन सरकार द्वारा वर्ष 2014 में कुमाऊँ और गढ़वाल के पिछड़े इलाकों में गरीब मेधावी छात्रों के लिए राजीव नवोदय विद्यालयों की स्थापना की थी जिसमे मैरिट के आधार पर छात्रों को निःशुल्क शिक्षा आवासीय व स्कूल ड्रेस, भोजन, सहित पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाती थी।

लेकिन 13 मई 2022 को राज्य सरकार ने अध्यादेश जारी कर इन विधालयों को बंद कर बिना किसी स्थानांतरण नीति बनाए अटल उत्कृष्ट विधालयों में स्थानांतरित किया जा रहा है। राजीव नवोदय विधालयों में पढाई अंग्रेजी माध्यम से करायी जा रही है जबकि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में हिंदी माध्यम से पढ़ाई हो रही जिसके चलते छात्रों को पठन पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमुर्ति आरसी खुल्बे की खण्डपीठ ने राज्य सरकार से 4 सप्ताह में स्थानांतरण नीति पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 6 जुलाई की तिथि नियत की है।

Hillvarta news desk 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags