Connect with us

सोशल मीडिया

नैनीताल की मोनिका,सुगम संगीत, चन्द्र शेखर और अंशिका लोकसंगीत प्रतियोगिता की विजेता.पूरा समाचार पढ़िए@हिलवार्ता

युगमंच और शारदा संघ नैनीताल द्वारा आयोजित दो दिवसीय सुगम संगीत एव लोकगीत गायन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे विभन्न स्तर पर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी.सुगम संगीत प्रतियोगिता में मोनिका आर्या नैनीताल प्रथम पुरस्कार की विजेता बनी, वहीं द्वितीय स्थान पर अलमोड़ा के कलाकार नाजिम अली रहे तृतीय पुरुस्कार नेहा आर्या को दिया गया जबकि सोनी जंतवाल और दिव्या आर्या को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया.एंजिला अग्रवाल,लावण्या साह,दिव्यांश बिष्ट एवं धीरज बोरा को विशेष तौर पर समान्नित किया गया.

लोकगीत प्रतियोगिता में प्रतिभाग ज्यादा कलाकारों ने किया जिनमे कनिष्ठ और ज्येष्ठ वर्ग में कलाकारों ने प्रतिभाग किया. लोकगीत गायन प्रतियोगिता में ज्येष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार के हकदार चंद्रशेखर टम्टा बने वहीं द्वितीय स्थान पर प्रदीप कुमार ने बाजी मारी, सागर सिंह परिहार तृतीय स्थान पर रहे.मिताली जोशी और ममता टम्टा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया. कनिष्ठ वर्ग में अंशिका खैरी प्रथम,बीरेंद्र आर्य द्वितीय,और लावण्या बिष्ट तृतीय पुरुस्कार जीतने में सफल रही,इस वर्ग में दिव्या आर्या और हर्षिता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.कला प्रेमी भास्कर बिष्ट द्वारा अपने स्व पिता श्री रामसिंह की याद में चंद्रशेखर टम्टा को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एक हजार रुपये की धनराशि दी गई.

कार्यक्रम में कुमायूँ विश्वविद्यालय में संगीत विषय मे असिस्टेंट प्रोफेसर रवि जोशी, नवीन बेगाना,प्रभात लाल साह,घनश्याम लाल साह रंगकर्मी जहूर आलम, प्रदीप ,भास्कर,अमन महाजन सहित नैनीताल के संगीत कला से जुड़े सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags