सोशल मीडिया
हलद्वानी : एमबीपीजी कालेज में बहुउद्देश्यीय भवन का हुआ लोकार्पण, कैबिनेट मिनिस्टर वर्चुअली शामिल,खबर विस्तार से @हिलवार्ता
हलद्वानी 8 जनवरी 2022: यहां स्थानीय एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में राज्य सरकार के अनुदान से निर्मित लाल बहादुर शास्त्री बहुउद्देशीय भवन ( लागत 494.62 लाख ) एवं रूसा परियोजना फेस 2 के अंतर्गत नवनिर्मित भवन ( 95.71 लाख) का लोकार्पण सम्पन्न हुआ ।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बी आर पंत द्वारा की गई । ऑनलाइन लोकार्पण के उपरांत नवनिर्मित लाल बहादुर शास्त्री बहुउद्देशीय भवन के सभागार में B.Ed एवं एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के उपरांत सरस्वती वंदना स्वागत गीत आदि रंगारंग कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम मंच को प्राचार्य के साथ प्रोफेसर सुमन उप्रेती , प्रोफेसर सुचिता साह मेहता, प्रोफेसर कमला पंत , प्रोफेसर महेश कुमार, प्रोफेसर पंकज कुमार द्वारा मंच साझा किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ नवल किशोर लोहनी नोडल अधिकारी रूसा द्वारा किया गया प्राध्यापक वर्ग से प्रोफेसर गोविंद सिंह बोरा एवं प्रो निर्मला जोशी द्वारा शास्त्रीय संगीत गायन किया गया तथा प्राचार्य बी आर पंत द्वारा सभी प्राध्यापकों को शैक्षणिक गुणवत्ता एवं संस्थान के शैक्षणिक विकास के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए मनोबल एवं मार्गदर्शन दिया गया कार्यक्रम के अंत में प्रोफ़ेसर कमला पतं द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
ज्ञात रहे कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा किया गया लोकार्पण समारोह का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर किया जाना था जिसमें माननीय मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी द्वारा तथा रूसा निदेशालय परियोजना निदेशक एवं प्रदेश नोडल अधिकारी डॉ ए स उनियाल द्वारा ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से एक साथ कई महाविद्यालयों में लोकार्पण शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह रखा गया था ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क