Connect with us

उत्तराखण्ड

Big Breaking : बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 (Highschool) प्रदेश संयुक्त सूची में टिहरी के मुकुल सिलवाल और बागेश्वर की रबीना कोरंगा ने किया टॉप पढ़ें विस्तार से @हिलवार्ता

आज शाम 4:00 बजे उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है हाईस्कूल परीक्षा फल वर्ष 2022 के प्रमुख बिंदु जारी करते हुए परिषद ने बताया है कि हाईस्कूल परीक्षा 2022 में कूल परीक्षा फल 77.47 % रहा जिसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.12 जबकि बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.6 % रहा । प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में बालकों में सुभाष इंटर कॉलेज थोलधार टिहरी गढ़वाल के मुकुल सिलवाल ने हाई स्कूल परीक्षा में 99% अंक हासिल कर पहला जबकि बालिका वर्ग में विवेकानंद बीएमाइसी मंडलसेरा की रबीना कोरंगा ने 98.40% अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है ।

जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.63% रहा जिसमे बालक वर्ग में 79.74% जबकि यहां भी बालिकाओं ने 85.38 % अंक हासिल किए । प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एसवीएमाइसी मायापुर हरिद्वार की छात्रा दिव्या राजपूत ने 97% अंक हासिल कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि एसपीवी एमआईसी गोपेश्वर चमोली के छात्र अंशुल बहगुणा ने 96.87% अंक हासिल कर दूसरा जबकि सुमित सिंह मेहता विवेकानंद वीएमाइसी मंडलसेरा ने 96.60% अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है ।
आरएलएस चौहान एसवीएमाइसी जसपुर यूएस नगर के दर्शित चौहान 96.60% अंक हासिल कर सुमित मेहता के साथ तीसरा स्थान पाने में कामयाब रहे हैं ।

ज्ञात रहे कि वर्ष 2022 में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 10सवीं और 12हवीं की परीक्षा में कुल 2,42,955 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था जिसमे हाईस्कूल में कुल 1,29785 जबकि इंटरमीडिएट के कुल 1,13164  छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी है । ज्ञात रहे कि इस वर्ष हाईस्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी ।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम की अधिक जानकारी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेब साइट https://uaresults.nic.in/ http://ubse.uk.gov.in पर देखी जा सकती है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags