Connect with us

सोशल मीडिया

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGONU)मे शुरू हुआ MBA ,चार स्ट्रीम में कर सकते हैं मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, 2022 के लिए प्रवेश प्रकिर्या आरंभ हुई, खबर @हिलवार्ता

देहरादून / हलद्वानी : (इग्नू) ने हाल ही में जुलाई 2022 सत्र के लिए 4 नए एमबीए प्रोग्राम शुरू किए हैं। ये मानव संसाधन प्रबंधन (Human ResourceManagement), संचालन प्रबंधन (Operation Management), वित्त प्रबंधन (Finance management) और विपणन प्रबंधन (Marketing Management) में एमबीए हैं। इनके अलावा, MBA (सामान्य) ODL मोड और ऑनलाइन मोड में भी उपलब्ध है। एमबीए बैंकिंग और वित्त (Banking & Finance) भी उपलब्ध है जो बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों के लिए एक अनुरूप बनाया गया कार्यक्रम है। इस प्रकार कुल सात प्रकार के MBA हैं जिनके लिए IGNOU के जुलाई 2022 सत्र के दौरान प्रवेश खुले हैं।

इग्नू के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि ये सभी एमबीए एआईसीटीई (AICTE) द्वारा विधिवत स्वीकृत हैं। एआईसीटीई ने इग्नू को जुलाई 2022 सत्र के लिए एमबीए प्रोग्राम में 1 लाख दाखिले की मंजूरी दे दी है। इनमें से किसी भी एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं है। प्रवेश के लिए आवेदक सीधे इग्नू के समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इनमें से किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए आवेदक को न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ जगदंबा प्रसाद ने बताया कि जुलाई 2022 सत्र के लिए प्रवेश शुरू हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है।

हलद्वानी एमबीपीजी कालेज सहित राज्य के सेंटर्स पर एमबीए के लिए प्रवेश आवेदन मांगे जा रहे हैं यहां एमबी के इग्नू के कॉर्डिनेटर डॉ कमरुद्दीन आलम ने बताया कि आगामी सत्र से एमबीए करने के इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं । उन्होंने हिलवार्ता को बताया कि आवेदन करने से पहले प्रबंधन कार्यक्रमों के विवरणिका को देखना उचित रहेगा । शुल्क भुगतान सहित प्रवेश की सभी प्रक्रियाएं इग्नू के समर्थ पोर्टल (https://ignouadmission.samarth.edu.in/ ) के माध्यम से ज्ञात हो सकती हैं ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट 

Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags