सोशल मीडिया
Haldwani : मतदान से पहले हलद्वानी सीट पर घमासान,पहले कांग्रेस ने कहा पैसे बाटें जा रहे अब भाजपा ने भी कांग्रेस के लिए वही बात कही,पूरी खबर @हिलवार्ता
कल उत्तराखंड में मतदान है उससे पहले कई सीटों पर घमासान जारी है। हलद्वानी में सारा प्रकरण अचानक सुर्खियों में आ गया जब आज हलद्वानी में कांग्रेस उम्मीदवार सुमित ह्रदयेश ने भाजपा उम्मीदवार पर लोगों को पैसा बाटने का आरोप लगाया और थाने में बैठ समर्थकों संग प्रदर्शन कर डाला । तहरीर सौप कहा कि भाजपा द्वारा लोगों को चुनाव पूर्व पैसे बाटे जा रहे हैं । इसलिए अविलम्ब चुनाव पर्यवेक्षक और प्रसाशन इसका संज्ञान ले कार्यवाही करें ।
वही अपराह्न भाजपा के जिला चुनाव प्रभारी और खुद भाजपा उम्मीदवार रौतेला ने सामने आकर इस बात को मनगढ़ंत और बदनाम करने की शाजिस करार देकर पुलिस को तहरीर सौप दी ।
भाजपा उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह रौतेला ने जहां कहा है कि हार की डर से घबराकर हताशा में आरोप लगाया जा रहा है । और कहा कि चुनाव को अनैतिक तथ्यों के साथ प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है ।
राज्य में कई जगह से इस तरह की खबरे सुर्खियां बनी हुई हैं आयोग और प्रसाशन का कहना है कि इस तरह के अनैतिक कार्यों की गहन जांच की जा रही है और प्रमाण मिलने पर उचित कार्यवाही भी की जा रही है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क