स्वास्थ्य
Haldwani : साफ सुथरे दांत अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी, गुरुकृपा हॉस्पिटल ने निशुल्क शिविर लगाकर लोगों को किया जागरूक,खबर @हिलवार्ता
हलद्वानी : कहते हैं स्वस्थ्य दांत अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है इसी उद्देश्य को जनजागरूकता के रूप में प्रसारित करने की नियति से रामपुर रोड स्थित महिन्द्रा शो रूम में गुरुकृपा डेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की देखरेख में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित हुआ जिसमें दर्जनों लोगों का परीक्षण किया गया ।
आयोजित डेंटल कैम्प में लगभग 80 लोगों के दांतों का परीक्षण किया गया । हॉस्पिटल के सीनियर डेंटिस्ट ने लोगों को ओरल हाइजीन,दांतों के रखरखाव मसलन ब्रशिंग वाशिंग आदि की तकनीक का तरीका बताया गया ।
कैम्प में लगभग 80 लोगों के दांतों का परीक्षण किया गया । डेंटल हॉस्पिटल के सीनियर डेंटिस्ट डॉ अतुल चौहान द्वारा लोगों को ओरल हाइजीन,दांतों के रखरखाव मसलन ब्रशिंग वाशिंग आदि की तकनीक का तरीका बताया । और साथ मे दांत में कैविटी या इन्फेक्शन होने पर किए जाने वाले चिकित्सकीय परीक्षणों की बारीक जानकारी साझा की ।
कैम्प में मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया । चिकित्सकीय टीम में डॉ अतुल चौहान के साथ डॉ सुनील,डॉ श्रुति,डॉ दीपक ने मरीजों का परीक्षण किया । कैम्प में दीपक पांडेय ने चिकित्सकीय सहायक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया । डॉ अतुल ने बताया कि जल्द हॉस्पिटल की ओर से किसी और स्थान का चयन कर और डेंटल कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक करने की उनकी योजना है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट