Connect with us

उत्तराखण्ड

HEALTH news : मानीला ( अल्मोड़ा) में डॉ जोशी क्लीनिक काशीपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीज पहुंचे, परीक्षण उपचार एवं मुफ्त दवा का हुआ वितरण, विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा दमा श्वास एवं हृदय संबंधी रोगों से बचने के उपाय सुझाए,खबर @हिलवार्ता

मनीला अल्मोड़ा : यहां मल्ला मनीला स्थित संस्कृत  विद्यालय में 3 अगस्त 2025 रविवार ,चौमू नर्सिंग होम डॉ जोशी क्लीनिक द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । शिविर में काशीपुर के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ बी सी जोशी छाती एवं स्वास रोग विशेषज्ञ डॉ पारितोष जोशी ने ग्रामीण मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया  ।शिविर में 125 के करीब मरीज पहुंचे जिन्हें डॉ बीसी जोशी द्वारा जहां हृदय सहित मधुमेह संबंधी चिकित्सकीय सलाह दी वहीं डॉ पारितोष जोशी द्वारा लोगों को स्वांस दमा खांसी एलर्जी संबंधित उपचार एवं उसके निदान हेतु घरेलू उपचार प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जागरूक किया ।

(शिविर में भारी संख्या में पहुंचे मरीज परीक्षण कक्ष के बाहर अपनी बारी का इंतजार  )

शिविर में पहुंचे ग्रामीण सुबह 10 बजे से ही अपनी बारी का इंतजार करते रहे । ग्रामीण क्षेत्र में विशेषज्ञों के पहुंचने पर काफी उत्साह रहा । यहां मरीजों का शुगर बीपी और सीबीसी मुफ्त किया ही गया साथ ही मुफ्त दवा वितरण भी किया गया ।

संस्कृत विद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्रों का गहन परीक्षण शिविर की उपलब्धि रही जिसमें छात्रावास में एक साथ रहने की वजह बरसात में होने वाले संक्रमणों से बचने के लिए बच्चों को टिप्स दिए गए । डॉ जोशी क्लीनिक द्वारा शिविर में पहुंचे छात्र छात्राओं सहित लोगों को सौ से अधिक ओरल हाइजिन ठीक रखने के लिए किट भी दी गई और बताया गया कि हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए ओरल हाइजिन किस कदर महत्वपूर्ण है ।

डॉ जोशी ने बातचीत में बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में दिल के मरीजों की संख्या देख वह अचंभित हैं । डॉ जोशी हालिया खान पान और अनियमित दैनिक दिनचर्या में बदलाव को इसकी वजह बताते हैं । उन्होंने बताया कि नियमित व्यायाम करने डब्बाबंद भोजन और नियमित दिनचर्या से इसे ठीक किया जा सकता है उन्होंने मरीजों को दिल से संबंधी टिप्स सहित गंभीर स्थिति में स्थिति से निपटने के उपाय भी सुझाए। और कहा कि गंभीर स्थिति में किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा हो सकती है अतः मरीज को उचित स्थान पर विषय विशेषज्ञ के पास ही उपचार कराना उचित है । 

(निःशुल्क शिविर में पहुंचे बुजुर्ग मरीज सीनियर फिजिशियन हृदय रोग डॉ बीसी जोशी से सलाह प्राप्त करते हुए )

डॉ परितोष जोशी ने परीक्षण में पाया कि बीड़ी तंबाकू के सेवन से जहां लोगों की लंग्स कैपेसिटी कम हो रही है वहीं ठंड और नमी की वजह सीओपीडी के मरीज शिविर में पहुंचे । जिनकी स्पिरोमीटर से जांच हुई । डॉ परितोष ने बताया कि तरह के रोगियों के लिए इन्हेलर और दवाइयां दी जा रही है और दैनिक दिनचर्या में क्या हा और नहीं करना है उन्हें बताया गया है । गंभीर मरीजों के लिए वह उन्हें नियमित निगरानी में रखेंगे उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की पेनिक स्थिति से निपटने हेतु समय समय पर सलाह हेतु तैयार हैं । उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिभागी  गंभीर मरीजों को अगर जोशी क्लीनिक की सेवाएं लेने की आवश्यकता होगी 

(शिविर में पहुंची महिला मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सलाह देते स्वास एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ परितोष जोशी)

यहां आसपास के गांवों बंगार बावड़ी सल्ट , तल्ला मल्ला मानीला,भिकियासैंण के ग्रामीणों सहित संस्कृत स्कूल के बच्चों अध्यापकों ने बड़ी संख्या में पहुंच शिविर का लाभ प्राप्त किया ।ज्ञात रहे कि डाक्टर जोशी द्वारा विगत पांच साल से पर्वतीय क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं । मनीला क्षेत्र में यह उनका पांचवां शिविर था ।

ज्ञातव्य है कि पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की भारी कमी है जिसके चलते छोटी छोटी परेशानियों के लिए उन्हें महानगरों में जाने के शिवा कोई चारा नहीं है । उनकी कोशिश रहती है कि लोगों की परेशानी को स्थानीय स्तर पर समझा जाए और सुलभ सफल इलाज का परमर्श कर किया जाए तो मन को संतोष मिलता है हिलवार्ता से बात करते हुए  डॉ जोशी कहते हैं कि उनका पर्वतीय क्षेत्र से विशेष लगाव है और वह महीने में एक बार अवश्य सपरिवार इन क्षेत्रों में घूमने सपरिवार जाते हैं उन्हें लगा कि घूमने के साथ ही अगर वह तरह लोगों की मदद कर सकें तो ठीक रहेगा ।

परिवार और स्टाफ का साथ मिला और अनवरत सिलसिला चल पड़ा । 65 वर्षीय डॉ जोशी  कहते हैं जब तक वह पहाड़ों में आ जा सकते हैं निःशुल्क शिविर आयोजित करते रहेंगे।  डॉक्टर पारितोष पिता की इच्छा अनुरूप इस मुहिम में हिस्सा लेते हैं । हालांकि यह सारी मुहिम वह अपना अस्पताल बंद कर करते हैं जाहिर है आर्थिक नुकसान भी होता है मगर जुनून है कि मरीजों का परीक्षण करते ही हैं साथ ही शिविर आयोजन की रणनीति अरेंजमेंट्स की पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन भी करते हैं ।

निःशुल्क शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ जोशी क्लीनिक स्टाफ संग सहयोगी ।

पर्वतीय क्षेत्र में डॉक्टर जोशी क्लीनिक काशीपुर की इस मुहिम का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है । पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत मां नीला मंदिर के पुजारी दया लखचौरा स्वामी अमृतानंद अमित पांडे रेवाधर बवाड़ी लता रावत नंदी बंगारी पुष्पलता बंगारी सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि डाक्टर जोशी के हेल्थ कैंप से क्षेत्रीय जनता लाभान्वित हुई है और कहा कि उनके प्रयासों पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हैं । 

हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट 

मनीला अल्मोड़ा से ………….

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags