Connect with us

उत्तराखण्ड

HEALTH news : मानिला( अल्मोड़ा)में डॉ जोशी क्लीनिक काशीपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीज पहुंचे, परीक्षण उपचार एवं मुफ्त दवा का हुआ वितरण, विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा दमा श्वास एवं हृदय संबंधी रोगों से बचने के उपाय सुझाए,खबर @हिलवार्ता

मानिला अल्मोड़ा : यहां मल्ला मानिला स्थित संस्कृत  विद्यालय में 3 अगस्त 2025 रविवार ,चौमू नर्सिंग होम डॉ जोशी क्लीनिक द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । शिविर में काशीपुर के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ बी सी जोशी छाती एवं स्वास रोग विशेषज्ञ डॉ पारितोष जोशी ने ग्रामीण मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया  ।शिविर में 125 के करीब मरीज पहुंचे जिन्हें डॉ बीसी जोशी द्वारा जहां हृदय सहित मधुमेह संबंधी चिकित्सकीय सलाह दी वहीं डॉ पारितोष जोशी द्वारा लोगों को स्वांस दमा खांसी एलर्जी संबंधित उपचार एवं उसके निदान हेतु घरेलू उपचार प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जागरूक किया ।

(शिविर में भारी संख्या में पहुंचे मरीज परीक्षण कक्ष के बाहर अपनी बारी का इंतजार  )

शिविर में पहुंचे ग्रामीण सुबह 10 बजे से ही अपनी बारी का इंतजार करते रहे । ग्रामीण क्षेत्र में विशेषज्ञों के पहुंचने पर काफी उत्साह रहा । यहां मरीजों का शुगर बीपी और सीबीसी मुफ्त किया ही गया साथ ही मुफ्त दवा वितरण भी किया गया ।

मानिला स्थित संस्कृत विद्यालय के दो दर्जन से अधिक छात्रों का गहन परीक्षण शिविर की उपलब्धि रही जिसमें छात्रावास में एक साथ रहने की वजह बरसात में होने वाले संक्रमणों से बचने के लिए बच्चों को टिप्स दिए गए । डॉ जोशी क्लीनिक द्वारा शिविर में पहुंचे छात्र छात्राओं सहित लोगों को सौ से अधिक ओरल हाइजिन ठीक रखने के लिए किट भी दी गई और बताया गया कि हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए ओरल हाइजिन किस कदर महत्वपूर्ण है ।डॉ जोशी ने बातचीत में बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में दिल के मरीजों की संख्या देख वह अचंभित हैं । डॉ जोशी हालिया खान पान और अनियमित दैनिक दिनचर्या  इसकी वजह है मिलावटी और गुणवत्ता विहीन खान पान और ईनेक्टिविटी को इसकी वजह बताते हैं । उन्होंने बताया कि नियमित व्यायाम करने डब्बाबंद भोजन और नियमित दिनचर्या ठीक की जाए तो इस तरह के लक्षणों को कम और ठीक किया जा सकता है उन्होंने मरीजों को दिल से संबंधी टिप्स सहित गंभीर स्थिति में स्थिति से निपटने के उपाय भी सुझाए। और कहा कि गंभीर स्थिति में किसी भी तरह की लापरवाही जानलेवा हो सकती है अतः मरीज को उचित स्थान पर विषय विशेषज्ञ के पास पहुंच ही उपचार कराना उचित है । 

(निःशुल्क शिविर में पहुंचे बुजुर्ग मरीज , प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ बीसी जोशी से सलाह प्राप्त करते हुए )

डॉ परितोष जोशी ने परीक्षण में पाया कि बीड़ी तंबाकू के सेवन से जहां लोगों की लंग्स कैपेसिटी कम हो रही है वहीं ठंड और नमी की वजह सीओपीडी के मरीज पर्वतीय क्षेत्र में ज्यादा हैं लिहाजा  अधिकतर सीओपीडी के पीड़ित लोग शिविर में पहुंचे । शिविर में अधिकतर की  स्पाईरोमीटर से जांच हुई । डॉ परितोष ने बताया कि तरह के रोगियों के लिए इन्हेलर और दवाइयां दी जा रही है और दैनिक दिनचर्या में क्या करना है और नहीं करना है बताया गया है । गंभीर मरीजों  लिए वह उन्हें नियमित निगरानी की जरूरत होती अतः अच्छे चिकित्सालय में विशेषज्ञ की राय आवश्यक हो जाती है गंभीर मरीज की गहन चिकित्सा आवश्यक हो जाती है  इसलिए पेनिक स्थिति में बिना देर किए मरीज को भर्ती होना चाहिए । डॉ पारितोष बताते हैं कि उनके पास मरीज तब पहुंचता है जब स्थिति गंभीर हो जाती है शुरुवाती सर्दी जुकाम और सांस लेने में तकलीफ होने पर अगर सही समय पर चिकित्सकीय सलाह की जाए तो मामला रुक सकता है । उन्होंने बताया कि गंभीर मरीज किसी भी समय जोशी क्लीनिक की सेवाएं ले सकते हैं जहां उन्हें उचित देखरेख सहित उचित उपचार उपलब्ध रहेगा । 

(शिविर में महिला मरीज का परीक्षण करते प्रसिद्ध पल्मोनोलॉजिस्ट चेस्ट फिजिशियन डॉ पारितोष जोशी )

यहां आसपास के गांवों बंगार बावड़ी सल्ट , तल्ला मल्ला मानीला,भिकियासैंण के ग्रामीणों सहित संस्कृत स्कूल के बच्चों अध्यापकों ने बड़ी संख्या में पहुंच शिविर का लाभ प्राप्त किया ।ज्ञात रहे कि डाक्टर जोशी द्वारा विगत पांच साल से पर्वतीय क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं । मानिला क्षेत्र में यह उनका पांचवां शिविर था ।

ज्ञातव्य है कि पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की भारी कमी है जिसके चलते छोटी छोटी परेशानियों के लिए उन्हें महानगरों में जाने के शिवा कोई चारा नहीं है । उनकी कोशिश रहती है कि लोगों की परेशानी को स्थानीय स्तर पर समझा जाए और सुलभ सफल इलाज  के लिए प्रेरित किया जाए तो मन को संतोष मिलता है हिलवार्ता से बात करते हुए  डॉ जोशी कहते हैं कि उनका पर्वतीय क्षेत्र से विशेष लगाव है इसलिए अक्सर महीने में एक बार अवश्य  पर्वतीय क्षेत्रों में सपरिवार जाते हैं  उन्हें लगा कि घूमने के साथ ही अगर उन्हें किसी तरह की तकलीफ में लोग मिलें तो उनकी मदद जरूर करेंगे । मदद धीरे धीरे आदत में बदल गई और शिविर का सिलसिला शुरू हो  गया जो अनवरत जारी है । 

इस सामाजिक मुहिम में उनको परिवार और स्टाफ का भरपूर सहयोग मिलता है ।  डॉ जोशी  कहते हैं जब तक वह पहाड़ों में आ जा सकते हैं निःशुल्क शिविर आयोजित करते रहेंगे उससे उन्हें आत्मिक शांति मिलती है। डॉक्टर पारितोष पिता की इच्छा अनुरूप इस मुहिम में  बराबर हिस्सा लेते हैं । हालांकि यह सारी मुहिम वह अपना अस्पताल बंद कर करते हैं जाहिर है आर्थिक नुकसान भी होता है मगर जुनून है कि इस नेक कार्य के लिए निकल पड़ते हैं साथ ही शिविर आयोजन की रणनीति अरेंजमेंट्स की पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन भी करते हैं ।

निःशुल्क शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ जोशी क्लीनिक स्टाफ संग सहयोगी ।

विशेषज्ञ  और साधन विहीन क्षेत्रों में डॉ जोशी क्लीनिक काशीपुर की यह मुहिम काबिलेतारिफ है । शिविर में प्रतिभागी लोगों सहित स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि डॉ जोशी के प्रयास का वह स्वागत करते हैं ।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत मानिला मंदिर के पुजारी दया लखचौरा स्वामी अमृतानंद अमित पांडे रेवाधर बवाड़ी लता रावत नंदी बंगारी पुष्पलता बंगारी सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि डाक्टर जोशी के हेल्थ कैंप से क्षेत्रीय जनता लाभान्वित हुई है और कहा कि उनके प्रयासों पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हैं । 

हिलवार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट 

मनीला अल्मोड़ा से ………….

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags