Connect with us

सोशल मीडिया

कुमायूँ कमिश्नर के आदेश के वावजूद नहीं माने अधिकारी, नालों की सफाई ना होने से तराई भाभर में जलभराव, सड़कों पर मुश्किल हुआ चलना, पूरा पढ़िए@हिलवार्ता

अभी कुमायूँ कमिश्नर महोदय ने अधिकारियों को मानसून से पहले आवश्यक कदम उठाने की हिदायत दी ही थी कि आज पहली बारिश ने सरकारी विभागों की तैयारी को लेकर पोल खोल दी, दिन भर बारिश से हल्द्वानी सहित तराई में जलभराव की स्थित बन गई जगह जगह सड़कों पर जलभराव हुआ बमुश्किल शाम बारिश रुकने के बाद ही सड़कें चलने लायक हुई.

पीलीकोठी जहां लाखों खर्च कर नाली बनी सफाई नही हुई और बन गया तालाब.
हल्द्वानी रामपुर रोड में समता आश्रम गली पर्वतीय मुहल्ले सहित सरगम सिनेमा के सामने बरेली रोड में तीन पानी, गोल्डन फर्नीचर के आगे कालाढुंगी रोड में पीलीकोठी सहित पांडे निवास के सामने मुख्य सड़क पर जलभराव देखा गया गहराई वाले मुहल्लों में कुसुमखेड़ा तक सड़क नालों की गंदगी मुहल्लों के भीतरी सड़कों तक जाने की खबरें हैं.

कालाढुंगी रोड में सड़क पर पैदल चलना दूभर, टेम्पो से छिटकता पानी.
पीलीकोठी में पिछले कुछ समय पहले ही नाली का निर्माण कराया गया है इसके बावजूद पहली ही बारिश ने सम्बंधित विभागों की पोल खोल कर रख दी तराई भाभर में पिछले 6 घंटे से बारिश लगातार होती रही जिससे मौसम सुहावना हो गया इधर शाम से बारिश रुक गई है लेकिन बादल छाए हैं सम्भव है रात और बारिश हो,इसे लोकल मानसून कहा जा रहा है.

जेल रोड से कालाढुंगी चौराहे के बीच एक फ़ीट पानी सड़क पर.
ताज्जुब है कि नगर निगम और सड़कों नालियों की सफाई की जिम्मेदारी एजेंसियों को कमिश्नर के आदेश का कोई फर्क नहीं पड़ा है बरसात से पूर्व नालों की सफाई नहीं होने से नाली का पानी सड़कों पर आ जाता है जिससे पूरे बरसात में सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है.
नगर निगम में आये नए इलाके भी भगवान भरोसे हैं कुडुमखेड़ा हनुमान मंदिर ,चीनपुर,लालडाँठ सहित आर के टेंट हाउस रोड, नारायण नगर इंटर कालेज रोड पर नालियों के ऊपर अतिक्रमण के चलते हालात खराब होने की पूरी सम्भावना है.

कुसुमखेड़ा में सड़क का गंदा पानी घुसा रिहायसी इलाके में.
गंदे नालों की सफाई नहीं होने से प्रतिवर्ष डेंगू के मरीजों की संख्या बद्व रही है नए इलाकों में जहां नगर निगम की सफाई की जिम्मेदारी बढ़नी चाहिए थी वहां की सफाई व्यवस्था पहले से चल रही प्राइवेट कूड़ा उठाने वालों पर है जो सप्ताह में दो दिन ही पहुचते हैं लोगों की शिकायत है कि मुहल्ले के कोनो तक यह गाड़िया नही पहुचती अगर जाएं तो उनसे सौ रुपया तक लिया जा रहा है.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in सोशल मीडिया

Trending News

Follow Facebook Page

Tags